शादी का झांसा देकर युवती का दैहिक शोषण करने के आरोप में आरोपी गिरफ्तार … आरोपी रिमांड पर भेजा गया , लैलूंगा पुलिस की कार्यवाही

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20220707 WA0058

06 जुलाई 22 को थाना लैलूंगा में युवती अपने परिजनों के साथ आरोपी दर्शन कलंगा के विरूद्ध दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराने आयी और बताई कि आरोपी युवक उसके साथ किशोर अवस्था से शारीरिक संबंध बना रहा है, अब शादी से इंकार कर दिया । पीड़िता की रिपोर्ट पर एफआईआर महिला पुलिस अधिकारी निरीक्षक किरण गुप्ता थाना प्रभारी चक्रधरनगर द्वारा लैलूंगा थाने में लिया गया । पीड़िता बताई कि वर्ष 2016 से दर्शन कलंगा शादी करूंगा कहकर चोरी छिपे मिलता था । इसी दरम्याल मई 2017 को एक दिन जब घर के लोग तेदूंपत्ता तोडने गये थे । उसी समय दर्शन कलंगा घर आया और मुझे अकेली देखकर शादी कर पत्नि बनाकर रखुंगा कहकर बहला फुसला कर शारीरिक संबंध बनाया और उसके बाद से इस साल तक कई बार संबंध बनाया । दर्शन कलंगा को शादी करने के लिये बोलने पर अब शादी नहीं करूंगा कहकर डराने धमकाने लगा । तब अपने घर परिवार वालो को घटना बतायी । घरवाले दर्शन कलंगा के घर जाकर दर्शन कलंगा को समझाये पर वह शादी से साफ इंकार कर दिया। पीड़िता रिपोर्ट पर थाना लैलूंगा में आरोपी पर दुष्कर्म सहित पोक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक एन.एस. मरकाम के नेतृत्व में एएसआई चंदन सिंह नेताम प्रा आर चंद्रा के द्वारा आरोपी के गांव में दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लेकर रिमांड पर भेजा गया ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment