संवेदनशील मामले में अपराध दर्ज के बाद सीएसपी के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये रातभर चली छापेमारी
साजिश रचने वाली आरोपी महिला और दुष्कर्म के दो आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया रिमांड पर
कल दिनांक 29 मई 22 के देर शाम सारंगढ़ क्षेत्र में रहने वाली महिला अपने पति के साथ थाना आकर बीते शनिवार 21 मई के दोपहर कंगालूडीपा बोईरदादर में दो व्यक्ति कमरे में बंद कर दुष्कर्म करना बताई । पीड़ित महिला यह भी बताई कि उसकी परिचित महिला सुनियोजित तरीके से बहाना बनाकर उन व्यक्तियों के पास लेकर गई और भाग गई । तीनों घटना की रिपोर्ट थाने में करने पर पति को मार देने की धमकी दिये हैं । प्रभारी थाना चक्रधरनगर द्वारा गंभीर अपराध से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया । मामला सीएसपी दीपक मिश्रा के संज्ञान में आने पर तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये अलग-अलग टीमें बनाकर स्वयं पुलिस टीम के साथ आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी किये, शातिर आरोपीगण अपने मोबाइल स्वीच ऑफ कर भूमिगत हो गये । रातभर छापेमारी किया गया जिसमें एक आरोपी को पुसौर तथा दो आरोपियों को चक्रधरनगर के अलग-अलग इलाकों से धर दबोचा गया । महिला समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी छोटू कोष्टा, बंटू पठान और सकुन्तला चौहान निवासी कंगालूडीपा बोईरदादर के विरूद्ध धारा 376 – घ, 342, 109, 34 IPC का अपराध दर्ज कर रातभर दबिश देकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । सीएसपी रायगढ़ दीपक मिश्रा के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी में उप निरीक्षक दिनेश बहिदार, प्रधान आरक्षक सतीश पाठक, लोमेश राजपूत, आरक्षक चुडामणी गुप्ता, विक्कु सिंह, विक्रम कुजूर, रोशन एक्का महिला आरक्षक अनिता बेक की अहम भूमिका रही है ।