ग्राम महलोई का वृद्ध बाबूलाल साहू (उम्र करीब 60 वर्ष) अपने गांव के एक व्यक्ति के साथ थाना तमनार आकर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण मिंज को अपनी व्यथा सुनाया और बताया कि उसके गांव का भरतलाल साहू उसकी जमीन बिक्री कराने के नाम पर उसका ऋण पुस्तिका और ₹29,000 लेकर वापस नहीं कर रहा है । वृद्ध की यथास्थिति को देखते हुए थाना प्रभारी द्वारा वृद्ध से विस्तृत पूछताछ किया गया । वृद्ध बाबूलाल साहू बताया कि अनावेदक भरतलाल साहू उसका रिस्ते में भतीजा है, वह अपनी 3 एकड़ जमीन को बेचना चाहता था, जिसकी जानकारी भरत को होने पर वो जमीन बिक्री करा दूंगा कहकर दो महीना पहले ऋण पुस्तिका मांगा और दो बार में 29 हजार रूपये दस्तावेज तैयार करने के नाम पर ले लिया । काफी दिन हो गये जमीन बिक्री नहीं होने पर भरत से ऋण पुस्तिका और रूपये मांगने पर गाली गलौच कर रहा है । वृद्ध अपने रूपये डूबते देखकर काफी परेशान था । थाना प्रभारी द्वारा तत्काल थाने के प्रधान आरक्षक पारसमणी बेहरा को अनावेदक भरतलाल साहू को थाना तलब करने निर्देशित किये । तमनार स्टाफ भरतलाल साहू को थाने लाया गया । शिकायतकर्ता और अनावेदक का आमने सामने बिठाकर पूछताछ किया गया । दोनों पक्षों की बातें सुनकर मामला आपसी लेन-देने का होना प्रतीत हुआ, थाना प्रभारी द्वारा अनावेदक भरतलाल साहू को बाबूलाल से लिये हुये ऋण पुस्तिका और 29 हजार तुरंत लौटाने बोले जिस पर भरतलाल अपने घर से ऋण पुस्तिका और ₹29,000 लेकर आया जिसे बाबूलाल साहू को दिया गया । थाना प्रभारी द्वारा दोनों को झगड़ा विवाद से दूर रहने की समझाइश दिये । ज्ञात हो कि सिनीयर सिटीजन सेल द्वारा वृद्धजनों के शिकायतों, रिपोर्ट के त्वरित निराकरण के चलाये जा रहे “समपर्ण अभियान” को लेकर एसएसपी श्री सदानंद कुमार बेहद गंभीर है, उनके द्वारा सिनीयर सिटीजन की शिकायतों के त्वरित रूप से निराकरण करने के निर्देश सभी प्रभारियों को दिया गया । इस क्रम में तमनार पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही प्रशंसनीय है ।
वृद्ध की शिकायत पर तमनार पुलिस ने पीड़ित को दिलाया ऋण पुस्तिका और नगर रुपये
Khabar Khule Aam Desk
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।
Related Posts
Add A Comment