पत्थलगांव – खंड तमता विश्व हिंदु परिषद की शोभा यात्रा जिसमें मुख्य रूप से श्री जीवन बाज जिला उपाध्यक्ष विहिप कांसाबेल श्री देवानंद यादव जिला गौरक्षा प्रमुख विहिप कांसाबेल श्री गौतम गुप्ता जिला सःसंयोजक बजरंग दल कांसाबेल पृथ्वी सिंह खंड संयोजक बजरंग दल तमता एवं सैकड़ों बजरंगी उत्साह पूर्वक शामिल हुए शोभा यात्रा का स्वागत श्री जीवन बाज अपने परिवार के साथ तिलक लगाकर किए। हर साल की भांति इस साल हुई तमता में जगन्नाथ मंदिर से राम जी की शोभायात्रा निकाली गई भव्य रूप से कार्यक्रम को सफल बनाया गया नगरवासीयो द्वारा फूल और तिलक से सम्मान किया गया सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया हर्षोल्लास से मनाया गया रामनवमी का त्यौहार जीवनलाल बाजी ने तमता वासियों को विश्व हिंदू परिषद की ओर से रामनवमी और हिंदू नव वर्ष की बहुत-बहुत बधाई दी!
विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में तमता में हिंदू नव वर्ष धूमधाम से मनाया गया
Published On: March 24, 2023 12:05 pm