
हम सबके चहेते स्व रोहिणी प्रताप सिंह राठिया को आप लोगों के प्यार और आशीर्वाद ने सन् 2020 में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष पद तक पहुंचाया। वैश्विक महामारी कोरोना और लॉकडाउन की वजह से क्षेत्रीय कार्ययोजनाओं उस समय विफलता नज़र आ रही थी। फिर भी संघर्षरत रह कर बड़े भईया रोहिणी प्रताप सिंह राठिया ने आपके गाँव के विकास कार्यों के लिए अपने पैर पसारे हैं लेकिन हमारे भाग्य की विडम्बना है कि आज हम सबके चहेते आज हमारे बीच कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से जंग हार बैठे तथा बड़े भईया के द्वारा किया हुआ वादा दुर्भाग्यवश पूरा नहीं हो पाया फिर भी उनसे जितना हो पाया क्षेत्र की जनता के विकास के लिए सतत प्रयास किया।



लोकतांत्रिक प्रक्रिया के अनुसार आज जिला पंचायत सदस्य के लिए उनके जगह की भरपाई करने के लिए शासन द्वारा उपचुनाव किया जा रहा है
मैं रोहिणी प्रताप सिंह राठिया का छोटा भाई स्वराज रोहिणी प्रताप सिंह राठिया अपने बड़े भईया का आपसे किए वादे को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हूँ।
बड़े भईया के संघर्षरत हमारे क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए 34 लाख रुपए का सेंसन किया जा चुका है तथा आने वाले समय के लिए और भी कार्ययोजनाएं प्रगति पर है।
आप सभी आदरणीय मतदाता बुजुर्गों, युवाओं , माताओं , भाई-बहनों से विशेष अपील करता हूँ कि आप पतंग छाप में मोहर लगाकर मुझे अपना आशीर्वाद प्रदान करें। जिससे मैं आपसे किए गए बड़े भईया के वादे को पूरा करने की कोशिश कर सकूँ
मुझे यकीन है कि आज भी बड़े भईया की छाप आपके दिल में होगी आज फिर दिल खोल के पतंग छाप में वोट देकर रोहिणी प्रताप सिंह राठिया को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कीजिए।
आपका अपना
स्वराज रोहिणी प्रताप सिंह राठिया
प्रत्याशी जिला पंचायत क्षेत्र क्र 25
*************************************

