घरघोड़ा कृषि विभाग प्रांगण में आज क्षेत्र के विधायक व मध्य आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष ( केबिनेट मंत्री दर्जा ) लालजीत सिंह राठिया ने छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा आदिवासी परियोजना मद अंतर्गत कृषि विभाग के माध्यम से घरघोड़ा विकास खंड के 14 समूह को मिनी राइस मिल का निशुल्क वितरण किया गया
विधायक लालजीत सिंह राठिया ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कांग्रेस शासन की योजना लोगो को अधिक से अधिक आमदनी हो इसके लिए आज योजना अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में बनाये गए समूहों को मिनी राइस मिल का वितरण किया जा रहा है मशीन के माध्यम से उत्पादन बढ़ाये और मशीन से धान से चावल बनाने गेंहू से आँटा व चावल की पिसाई कार्य कर सकते है बेहतर कार्य करके अधिक लाभ कमाए , परिवर्तित खेती करने के लिए किसानों से अपील की जिसमे धान के साथ दलहन तिलहन खेती करने के लिए कहा , कोदो और रागी की खेती को बढ़ावा देने की बात कही , विधायक ने डीएमएफ फंड से बीज दवा टंकी वितरण की जानकारी से अवगत करवाया जिससे किसान अधिक से अधिक शासन की योजनाओं का लाभ ले सके
जल स्तर को बढ़ाने के लिए मनरेगा योजना अंतर्गत किसानों की खेतों में ज्यादा से ज्यादा कुँवा और डबरी खनन कराने के लिए अधिकारीयो को निर्देशित किया जिससे खेती का रकबा बढ़ाया जा सके
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिशु सिन्हा नप अध्यक्ष , कांग्रेस नेता किरोडी तायल विधायक प्रतिनिधि , शिव शर्मा अध्यक्ष ब्लाक अध्यक्ष , सुरेन्द चौधरी , प्रेम अग्रवाल , मुरलीधर गुप्ता अशोक पंडा , सूरज शर्मा पत्रकार के साथ सीईओ जनपद पंचायत आर डी साहू , मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी प्रफुल किंडो , कृषि विभाग एसडीओ राठिया व विभाग के अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे