विधायक लालजीत सिंह राठिया ने बच्चों को तिलक लगाकर विद्यालय में किया स्वागत….. !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20210802 WA0032

छत्तीसगढ़ शासन शिक्षा विभाग के निर्देश पर लंबे अंतराल के बाद कोविड-19 की वजह से बंद पड़े विद्यालय मैं आज बच्चों की हंसी ठिठोली  और धमक देखने को मिला शासन के निर्देश पर आज हायर सेकेंडरी की कक्षाओं में  लगे ताले खुल गए। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटाई पाली सी में शाला प्रवेश उत्सव के माध्यम से धर्मजयगढ़ विधायक श्री लालजीत सिंह राठिया ने बच्चों को तिलक लगाकर शाला प्रवेश उत्सव के प्रथम दिन अभिनंदन किया । सरपंच श्रीमती देवकी कंवर ने बालिकाओं को तिलक लगाकर स्वागत किया । इस अवसर पर विधायक श्री लालजीत सिंह राठिया ने बच्चों को प्रेरित करते हुए प्रेरणादाई उद्बोधन दिया, उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि कोविड-19 जैसे महामारी से आप और हम सब लड़ते हुए यहां तक पहुंचे हैं इस महामारी की वजह से शिक्षा ही नहीं बल्कि समाज के सभी क्षेत्रों में इसका दुष्प्रभाव पड़ा है किंतु सबसे ज्यादा प्रभावित शिक्षा विभाग हुआ है  किंतु वर्तमान में हमारे शासन के दृढ़ इच्छाशक्ति की वजह से अब विद्यालय प्रारंभ होना शुरू हो गया है आप सब कड़ी मेहनत कीजिए आपके परिवार के लोगों के इच्छा के अनुरूप एवं गुरु जनों के बताए अध्ययन कीजिए आगे उन्होंने कहा कि अभी आप लोग जितना अधिक मेहनत करेंगे आगे आप लोगों को उतना ही अच्छा परिणाम मिलेगा आप सब घर के कामों में भी हाथ बटाईए, यह भी हमारा एक कर्तव्य है, धरती माता की सेवा भी कीजिए। उन्होंने बच्चों को अपने पढ़ाई के दिनों के कई संस्मरण सुनाए । पश्चात उन्होंने विद्यालय का खुलना कई प्रकार से शुभ संकेत देना बताया क्योंकि अब बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में व्यस्त दिखाई देंगे उन्होंने बच्चों से उनके पढ़ाई के संबंध में कई प्रकार की बातें पूछा जिसे बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ जवाब दिया..

IMG 20210802 WA0033


 विद्यालय खुलने की खुशी बच्चों के चेहरे पर स्पष्ट झलक रहा था बच्चे बड़े उत्साह के साथ विद्यालय में उपस्थित हुए । इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण को बहुत सुंदर ढंग से सजाया गया था। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कटाईपाली सी के सरपंच श्रीमती देवकी कवर उपसरपंच श्री संत राम राठिया शाला समिति के अध्यक्ष श्री हरिराम राठिया उपाध्यक्ष श्री फागू लाल डनसेना विधायक प्रतिनिधि श्री अर्जुन सिंह क्षत्रिय , श्री राजकुमार बेहरा , श्री कन्हैया लाल डनसेना , श्री सालिक राम डनसेना , श्री सिंग राज राठिया , श्रीधर बेहरा, विधायक प्रतिनिधि श्री मुरलीधर गुप्ता , श्री विश्वनाथ गुप्ता , श्री चंद्रमणि राठिया, श्री बाला राम राठिया श्री दिगंबर सिंह राठिया सहित सम्मानित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक व संकुल समन्वयक श्री भुनेश्वर पटेल प्रसाद पटेल सहित समस्त प्राथमिक ,माध्यमिक एवं हायर सेकेंडरी के  स्टॉप उपस्थित थे ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment