लैलूंगा – विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत कई गांवों में विधायक चक्रधर सिंह ने गुरुवार को लाखो के विकास कार्यों का भूमिपूजन कर शुभारम्भ किया,कुंजारा क्षेत्र के जनपद सदस्य व सभापति परमेश्वरी प्रधान की मांग के अनुरूप विधायक सिदार ने ग्रामीणों की सुविधा हेतु कुंजारा में चबूतरा निर्माण, गोसाईडीह में सीसी सड़क निर्माण व सामुदायिक भवन निर्माण अंगेकेला में सीसी सड़क निर्माण, वही मोहनपुर ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम सोहनपुर में सामुदायिक निर्माण का भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
विभिन्न ग्रामों में सघन जनसंपर्क एवं भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान विधायक चक्रधर सिंह ने आमजन को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं के बारे में उपस्थित आमजनों को बताया और कहा कि विगत भाजपा शासन द्वारा चुनावी समय में राशन कार्ड काटने का काम कर रही थी वही हमारे कांग्रेस के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सभी परिवारों के लिए राशन कार्ड बनवाया गया एवं उनका चावल उपलब्ध कराया गया। आवाज हीन गरीब परिवारों हेतु भूपेश सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास योजना के तहत पक्का मकान प्रदान करने की योजना बनाई गई है जिसके तहत इसका क्रियान्वयन भी किया जा रहा है। विधायक ने कहा कि आप सब जनता के आशीर्वाद से विधायक बन के सेवा करने का मौका मिला इसके लिए मैं आभारी हूं और आने वाले समय मे भी सदैव आपके सेवा के लिए तत्पर रहूंगा। कुंजारा में कांग्रेस सरकार के कार्य से प्रभावित होकर कई युवाओं ने कांग्रेस प्रवेश किया जिसका विधायक ने गमछा पहनाकर स्वागत किया।
आयोजित भूमिपुजन कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ठंडाराम बेहरा, वरिष्ठ कांग्रेसी धर्मेंद्र पंडा, सरपंच संघ अध्यक्ष महेंद्र सिदार, पाण्डव प्रधान, सभापति परमेश्वरी प्रधान खगेश्वर प्रधान, प्रमोद प्रधान, रेगड़ी सरपंच बहारतीन राठिया, मोहनपुर सरपंच सुरेन्द्र भगत, विभीषण मेहर, किसान कांग्रेस अध्यक्ष अन्तो यादव, कुंजारा सरपंच जयप्रकाश पैकरा, शौकी प्रधान, कुष्टो प्रधान,आदि सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।