विद्यार्थी परिषद तमनार इकाई के विस्तार को लेकर बैठक सम्पन्न

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

IMG 20221103 WA0053

नरेश राठिया – तमनार से

पिछले कुछ समय से नए कार्यकर्ताओं के आने के बाद से ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लगातार सक्रिय नजर आ रही हैं। पिछले दिनों बाज बहादुर भगत के नेतृत्व में कॉलेज की समस्याओं को लेकर ज्ञापन देने के बाद अब विद्यार्थी परिषद अपनी कार्यकारिणी विस्तार की ओर बढ़ रही हैं इसी संबंध में सभी कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में संगठन की मजबूती एवम् विस्तार को लेकर गहन चर्चा की गई एवम् सभी कार्यकर्ताओं को अपने कर्तव्य का सही निर्वहन के लिए संकल्पित किया गया। कार्यक्रम में बाज बहादुर भगत ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आने वाले समय में संगठन की मजबूती एवम् सिद्धांतों पर कार्य करने के लिए निवेदन किया  एवं ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को संगठन से जोड़ने पर जोर दिया। वही संदीप गुप्ता ने सभी को लोगों से जुड़ कर रहने एवम् अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सिद्धांतों को लोगों तक पहुंचाने की अपील की । इसी कड़ी में काफी समय से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में सक्रिय रहे उमेश साव ने भी नए कार्यकर्ताओं को संगठन के रीति नीति के बारे में बताते हुए सभी नए कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने का काम किया। आकाश पटेल के द्वारा सभी को बधाई देते हुए आने वाले समय में संगठन की रणनीतियों पर भी बताया गया एवम् आशुतोष साव ने सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर काम करने एवम् गुटबाजी से बचने का  सलाह दिया । इसके अलावा कार्यक्रम में कई और कार्यकर्ता भी सम्मिलित रहे जिसमे प्रमुख रूप से  दिलीप गुप्ता (रिंकू) ,दीपक भगत , खुशाल साहू , हेतराम भगत , कोमल सिदार , गिरजाशंकर सिदार, प्रमोद साहू , कुणाल साव, सपन राजपूत , जतिन कलैत, जयपाल चौहान, रमेश भगत , राजेश राठिया , सूरज अगरिया एवम् अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे। सभी के मिलकर संगठन को मजबूत बनाने एवम् छात्र हित में कार्य करने के संकल्प के साथ बैठक का समापन हुआ ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment