हिंदू नव वर्ष के प्रथम चैत्र माह की नवमी के पावन अवसर पर आज शाम वार्ड क्रमांक 26/27 में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में वार्ड वासी (महिला-पुरुषों और युवक-युवती) शामिल हुए। शोभा यात्रा रविवार शाम 4:00 बज टी वी टावर रोड पर स्थिति मां दुर्गा मंदिर के सामने से निकाली गई। जो लता प्रोविजन स्टोर से होती हुई,लाडलीहुड कॉलेज रोड और कृष्णा नगर पहुंची यहां से शोभा यात्रा वापस दुर्गा मंदिर होकर शंकर मंदिर फिर जिला पंचायत होते हुए मांगलिक भवन रोड गुरु द्रोण स्कूल से होकर दुर्गा मंदिर के पास पहुंचीं। यही शोभा यात्रा का समापन किया गया। शोभा यात्रा के दौरान पूरा वार्ड राम मय हो गया। शोभा यात्रा के स्वागत में ज्यादातर वार्ड वासियों ने अपने घर के मुख्य द्वार पर रंगोली के साथ 5 दिए जला कर सजाया था। शोभा यात्रा के बीच में आयोजन समिति के सदस्यों ने प्रसाद/भोग का वितरण भी किया।