घरघोड़ा के समीप ग्राम चारभांठा के पास किलकिला से रायगढ़ जा रही सिटी बस गाड़ी क्रमांक CG 13 Q 0741 सुबह 7 बजे लैलूंगा से निकलकर रायगढ़ जा रही थी कि सिटी बस के ड्राइवर द्वारा लापरवाही पूर्वक बस चलाते हुए अनियंत्रित होकर घरघोड़ा के समीप ग्राम चारभांठा के पास पलट गई । बस में बैठे सवारियों के अनुसार ड्राइवर नशे की हालत में था जिसकी वजह से दुर्घटना का कारण बताया जा रहा है स्थानीय लोगों की मदद से घरघोड़ा पुलिस ने घायलों को उपचार के लिया घरघोड़ा हॉस्पिटल पहुँचाया गया। बताए अनुसार बस में सवारी ओवर लोड थी और ड्राइवर नशे में था घटना के बाद मौके से फरार हो गया है पुलिस जाँच में जुटी हुई है
। घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी दीपक मिश्रा के निर्देश पर घरघोडा पुलिस मौके पर पहुँच कर घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल पहुँचाया गया उक्त घटना में 25 लोगों को चोट लगी है जिसमे 2 लोगो की मौत हो गई है 14 घायलों को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज 3 को मेट्रो हॉस्पिटल रायगढ़ भेजा गया है वही अन्य 9 घायलों का घरघोड़ा हॉस्पिटल में ईलाज जारी है ।घायलों के उपचार के लिए जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मधुलिका सिंह ठाकुर के दिशानिर्देश पर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बीएमओ डॉ एसआर पैंकरा के मार्गदर्शन में डॉ विजय लकड़ा डॉ आशीषन मिंज डॉ विकास शर्मा डॉ नैंसी लकड़ा डॉ देवेंद्र पटेल डॉ आकाश पंडा डॉ वर्षा साव हॉस्पिटल स्टाप के साथ एसईसीएल के डॉ महेंद्र पटेल स्टाप के साथ मौजूद रहे ।
घटना के जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन से तहसीलदार शिव कुमार डनसेना नायब तहसीलदार राम सेवक सोनी घटना स्थल व हॉस्पिटल पहुचाकर घायलों को समुचित उपचार व्यवस्था उपलब्ध कराई गई ।
एसडीएम घरघोडा भी मौके पर पहुँच कर घायलों का हालचाल जाना गया । घायलों को मौके से हॉस्पिटल पहुचाने में पुलिस विभाग के एसडीओपी दीपक मिश्रा के टीम के साथ पहुँचकर घायलों को उचित उपचार के लिए सुविधाएं मुहैया कराया गया घटना की गंभीरता से लेते हुए यातायात प्रभारी सुशांतो बनर्जी , थाना प्रभारी लैलूंगा तिवारी घरघोडा थाना स्टाप मौके पर मौजूद रहे । घायलों को उपचार दिलाने के बाद घटना स्थल का एसडीएम एसडीओपी आरटीओ अधिकारी यातायात प्रभारी ने मौके का मुयायना किया गया । घटना में दोनों मृतक परिवारों को तहसीलदार नायाब तहसीलदार ने 25 , 25 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई है ।
मृतक 1 मृतक गिरी प्रसाद निषाद पिता कृष्णो निषाद बस्तिपारा कमरीद तहसील बरमकेला
2 सुरेश तिर्की पिता जोहन तिर्की ग्राम पंचायत करवारजोर ( पतरिटोला ) तह लैलूंगा