लैलूंगा में बस स्टैंड निर्माण में छेड़छाड़ करने वाले पर होगा एफआईआर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
AVvXsEhK0qnsngwVdB23NXkmzfxaroktmRYNLRjotAusxVQILouN7kIwkVREmIiOnzuU Fwc5p5bLRECI vJof8ybXRwoNoul8DxuMDeP003NYXBXT33hhTYTFaG7wipdkvTQMEZK0rvcw84kWlMiwmrAkDnlv Wy2ujjSO4oekJxm05lhgiyhz5Lzc5O3BeFQ=w400 h180

AVvXsEjX83KcaQuiuuAnnmYOprqR6jvE0F8LB6AtxUk0lZKcT1FLo WTrTxizA87dkIlSfdPs6NDAORMNpTk2QrRUOMOZM qlUX1PED8qJAdZwFvT4mmijakppVvhV3 oSIPJjBw I09sNHnve1XQT5n tyDi MpmtR1mcHVlxJP leyVluhBDHTRg vc frg=w400 h180

बज्रदास महंत लैलूंगा 

नगर स्थित शासकीय भूमि को प्रशासन द्वारा चिन्हाकित कर बस स्टेंड का निर्माण कराया जा रहा है प्रशासन द्वारा जिस जमीन को आबंटित किया गया है वहां नगर पंचायत द्वारा मिट्टी पटाव कर बस स्टैंड का निर्माण शुरू कर दिया है वहीं कुछ लोगों द्वारा उसी जमीन पर बेजाकब्जा कर लिया गया है जमीन पर जबरन जेसीबी चलाकर गड्ढ़ा खोद दिया गया है जिससे निर्माण कार्य मे अवरोध पैदा हो रहे हैं वही ख़बर यह वायरल हो रही है कि नगर पंचायत के अध्यक्ष मंजू मित्तल ने तत्कालीन सीएमओ सी पी श्रीवास्तव को हटाने की मांग की जा रही है दरअसल इस मामले को लेकर

AVvXsEgDpX7P 5owepxJPysHflbIM6Ztjv6c2bMlxDh2Bsq8RlRwuE9uZUiL aB yNLna585T43Lzf O2YbB9QBYI wPXgkdzYa0AUMAKSeN1izpQC7wFXoFqcjggctVqzxYu21yRJKmN6eoyddpSfkW1bs89xuoWxYmv7K8svOn sUCTfzEhH7CXw79hxV95g=w360 h400
नगर पंचायत अध्यक्ष ने अपना एक बयान जारी किया है जिसमें साफ कहा जा रहा है कि इस तरह की खबरें अखबारों में आ रही है जो कि पूरी तरह गलत है सीएमओ और हमारे बीच ऐसा कोई विवाद नही है कुछ माह पूर्व कुछ रस्साकशी हुई थी अब पर ऐसा कुछ नही है हम सीएमओ सी पी श्रीवास्तव के साथ मिलकर नगर की विकास की ओर अग्रसर है और वायरल खबर को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष ने खण्डन कर दिया है।
AVvXsEiQaLguMAYZSR7qfpTyiiFfzOK503JfV3CezyhJ98yloAFTfdoBhiJbCLQpeyZXWmBFIokAtYHndQ7kNhHvcCMwWmD8Ei9S mITl5LLRNAPjBxnpghkheQTKWepPpzOlmjAEWVGIY7IWL89QkMW6gXwG6HD X8sEFpt oOECRInSmBK1bCp4kDydVJ60A=w400 h323सीएमओ सी पी श्रीवास्तव ने कहा है कि मुझे हटाने की मांग किये है या नही मुझे नही मालूम और हमारे बीच ऐसा कुछ भी नही है बस स्टैंड निर्माण के लिए एसडीएम द्वारा जगह आबंटन की गई है वहा मिट्टी पटाव कर निर्माण कार्य शुरू हो गई है वही उस जगह पर किसी व्यक्ति द्वारा उस पर जेसीबी लगाकर गड्ढ़ा खोद दिया गया है मामले की जानकारी कलेक्टर रायगढ को दे दिया गया है बस स्टैंड निर्माण कार्य पर बाधा उत्पन्न करने और जमीन छेड़छाड़ करने वाले पर कानूनी कार्यवाही होगी एफआईआर दर्ज भी कराऊंगा इस पूरे मामले पर यह एक जमीन विवाद है बस स्टेंड की जगह पर बेजाकब्जा किया गया है और अधिकारियों पर दबाव बनाने गलत समाचार फैलाया जा रहा है अब यह पूरा घटनाक्रम पर स्थानीय प्रशासन राजस्व विभाग द्वारा किया कार्यवाही किया जाएगा यह देखने वाली बात होगी



Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment