लैलूंगा
लैलूंगा प्रीमियर लीग के लिए आज 135 खिलाड़ियों को अपने टीम में रखने के लिए 8 टीम मालिको के मध्य जम कर मची थी होड़ ।हरविंदर सिंह अंबिकापुर के सबसे महंगे खिलाड़ी चालीस हजार प्वाइंट्स में लैलूंगा लायन्स के द्वारा खरीदे गए। आज के बोली को लैलूंगा नगर के पूर्व खिलाड़ी रविंद्र भागवत ने पूरी जिम्मेवारी के साथ कराया आयोजन समिति की ओर से सर्व प्रथम उन्हि को प्रतीक चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया। नगर के पूर्व खिलड़ी प्रमोद वैष्णव को प्रतीक चिन्ह से सम्मानित करने के उपरांत आयोजन समिति के अध्यक्ष आदित्य बाजपेई ने लैलूंगा में आज से25वर्ष पूर्व हुवे ड्यूज बाल क्रिकेट प्रतियोगिता को याद करते हुवे उन से निवेदन किया की अपने जैसे उस आयोजन में ड्रिंक्स ट्राली को हेलीकाप्टर की शक्ल दी थी इस वर्ष भी उसी तरह की व्यस्था करवाने में आयोजन समिति की मदद करें ।पत्रकार संघ के अध्यक्ष उमेश दादरिवाल को lpl 3 में व्यक्तिगत पुरुस्कार देने के लिए सम्मानित किया गया,आलोक गोयल,अंकित गर्ग,अर्थव गोयल,आशीष मित्तल,को भी व्यक्तिगत पुरुस्कार देने के लिए सह सम्मान प्रतीक चिन्ह भेट किया गया।आठों टीमों के मालिको के बीच ही आज चीट उछाल कर दो पुलो में लीग मैच टीमों को बाट दिया गया है।आज के ऑक्शन में बजाज टीम के मालिक आशीष मित्तल,पाली फाइटर के मालिक सुरेंद्र पाल,वाईबीसीएल के मालिक पंकज मित्तल,लैलूंगा लायन्स के मालिक हुसैन मोहमद, एडी बॉयज के मालिक निलेश केसपोट्टा,जैद वरीयर्ष के मालिक वसीम खान,लैलूंगा जाएटस के मालिक चिराग जैन, एनएफसी के मालिक विनोद महेश के साथ।आयोजन समिति के राजेश यादव,लोभान सारथी, मानसाय, निलंबर यादव,अस्वनी शुक्ला,आशीष गोयल,नीरज मित्तल, रवि शर्मा,कनिष्क मित्तल, प्रांशु अग्रवाल,संस्कार शर्मा,ललित निषाद,सहित भारी संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे।
लैलूंगा प्रीमियर लीग में 135 खिलाड़ियों पर लगी बोली। हरविंदर सिंह रहे lpl 3 के सबसे महंगे खिलाडी।
Published On: November 20, 2022 9:47 pm