थाना लैलूंगा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पोकडेगा में मिले अज्ञात पुरूष के शव मामले में लैलूंगा पुलिस द्वारा अज्ञात मृतक की शिनाख्तगी कर दिनांक 09.05.2022 को हत्या का खुलासा किया गया था । मामले में लैलूंगा पुलिस द्वारा मृतक के फोटो को विभिन्न व्हाटसअप ग्रुप में वायरल किया गया था जिसे मृतक के भाई ने देखकर मृतक की शिनाख्त *सत्यनारायण पैकरा पिता केशबो साय पैंकरा उम्र 30 वर्ष निवासी माटीपहाड़ छर्रा थाना तुमला जिला जशपुर* में किया गया । लैलूंगा पुलिस द्वारा मृतक के गांव की सुनीता पैकरा तथा उसके चचेरे भाई मदन पैंकरा को सबूतों के आधार पर हिरासत में लिया गया था जो पुलिस की कड़ी पूछताछ पर अपना अपराध कबूल कर बताये कि मृतक सत्यनारायण पैकरा का सुनीता पैकरा के साथ दो-तीन सालों से प्रेम संबंध था । सुनीता पैकरा का पति रघुनंदन पैंकरा बढाई है, घर पर भी काम करता था । आरोपिया सुनीता पैकरा बताई कि दोनों आपस में मिलते जुलते थे । सत्यनारायण पैकरा कुछ दिनों से मिलने के लिए बहुत दबाव बनाता था जिससे परेशान होकर अपने पति व भाई मदन पैकरा को बताई और सुनियोजित तरीके से 2 मई के शाम-रात करीब 7:00 बजे सत्यनारायण को मिलने के बहाने भंगामुडा के पास बुलाई जहां पूर्व से उसका पति रघुनंदन घर से पाटानुमा डंडा लेकर चचेरे भाई मदन पैकरा के साथ छिपे हुए थे जैसे ही सत्यनारायण पहुंचा रघुनंदन पैकरा पाटानुमा डंडा को हथियार के रूप में उपयोग कर सत्यनारायण के सिर, चेहरे पर ताबड़तोड़ वार किया जिससे सत्यनारायण वहीं फौत हो गया । उसके मृत्यु के पश्चात सत्यनारायण सत्यनारायण के शव को रघुनंदन पैकरा और मदन पैकरा रघुनंदन के मोटर सायकल में लेकर तोलमा रोड तरफ ले गए, जहां ग्राम पोकडेगा काजूबाड़ी पर महुआ पत्ता जलाने वाले गड्ढे में शव को साथ में लाएं पेट्रोल डालकर जला दिये और वापस घर चले गए । आरोपियों सुनीता पैकरा बताई कि उसका पति रघुनंदन पैकरा ज्सादातर घर के बाहर ही रहता था, घर बहुत कम आता था और घटना के बाद से ही फरार है । पुलिस कई ठिकानों पर दबिश दी आरोपी रघुनंदन पैंकरा फरार है घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों द्वारा मृतक की पहचान छिपाने शव को जलाया वहीं मृतक के एकाएक लापता होने पर उसके परिजनों के मोबाइल पर मैसेज कर यह भ्रम फैलाये कि मृतक स्वयं ही घर छोड़ कहीं चला गया है, किन्तु आरोपियों की चलाकी पुलिस की जांच के आगे फीकी साबित हुई । हत्या में संलिप्त मृतक की कथित प्रेमिका आरोपिया श्रीमती सुनीता पैकरा पति रघुनंदन पैकरा उम्र 36 वर्ष निवासी माटीपहाड़ छर्रा तुमला जिला जशपुर तथा उसके चचेरे भाई आरोपी मदनलाल पैकरा पिता जनक साय पैकरा 26 साल निवासी जामझोर थाना बागबहार जिला जशपुर को सारे सबूतों के साथ गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया । घटना के बाद से आरोपी रघुनंदन पैंकरा फरार था, पुलिस लगातार उसके ठिकानों पर दबिश दे रही थी, पुलिस के बढ़ते दबाव के बीच आरोपी द्वारा दिनांक 17.05.2022 को जे.एम.एफ.सी घरघोड़ा न्यायालय में आत्म समर्पण किया । पुलिस उसका दो दिन का पुलिस रिमांड पर कर आरोपी को हिरासत में लेकर क्राईम सीन लेकर गये पूछताछ कर उसके निशान देही पर घटना में प्रयुक्त लकड़ी पाटानुमा डंडा व मोटर सायकल की जप्ती की गई । पुलिस रिमांड पश्चात आरोपी रघुनंदन साय पैंकरा पिता मोतीलाल साय उम्र 42 वर्ष निवासी माटीपहाड़ छर्रा थाना तुमला जिला जशपुर को दिनांक 19.05.2022 को रिमांड बाद जेल दाखिल किया गया है ।
लैलूंगा पुलिस को मिली बड़ी सफलता पोकडेगा हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
Previous Articleअहिराज साँप के काटने से महिला की मौत
Khabar Khule Aam Desk
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।
Related Posts
Add A Comment