लैलूंगा :- नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर भगाने वाला युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे , गिरफ्तार कर जेल भेजा !!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20210613 WA0028

लैलूंगा/ इन दिनों लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में नाबालिक युवतियों को प्रेम जाल में फंसा कर शोषण करने का मामला सामने आ रहा है वही ताजा मामला ग्राम दियागढ़ का है जहां एक नाबालिक युवती को गांव का अभिलाल नामक युवक बहला फुसलाकर कर भगा ले गया था परिजनों के द्वारा काफी खोज बिन करने के बाद भी कही पता नही चला तो लैलूंगा थाना में मामला दर्ज कराया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार लैलूंगा दियागढ़ के कुमर यादव द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि उसकी नाबालिक लड़की दिनांक 8/3/2021 के रात्रि 9 बजे लगभग बिना बताए कहि चली गई है जिसकी खोज बिन गांव एवं रिस्तेदारो में पता साझी किये परंतु कोई पता नही चला वही गांव का अभिलाल सिदार घटना दिनांक से गांव में नही है शंका के आधार पर युवती के पिता के रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया था वही इस पूरे मामला को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस छान बिन में जुट गई थी वही मुखबिर की सूचना पर गुम बालिका एवं अभियुक्त अभिलाल सिदार को पुलिस अभिरक्षा में ला कर पूछ ताछ किया गया जिसमें नाबालिक युवती द्वारा अभिलाल के साथ जाना व रहना कबूल की है वही आरोपी पर घटित घटना प्रमाणित पाये जाने पर दिनांक 13/6/2021 को 12 बजे अपराध क्रं.80 /2021 धारा 363,366 भादवि 8,12 पास्को एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है आपको बताते चले कि इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं एसडीओपी शुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एलपी पटेल व प्रधान आरक्षक अनिल साहू, आरक्षक राजू तिग्गा, मायाराम राठिया,अमरदीप एक्का, एवं महिला आरक्षक शशिकला लकड़ा,के अथक प्रयासों से आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है ।

R.O. No. 13098/21

बज्रदास महंत लैलूंगा से 


R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment