चंद्र शेखर जायसवाल लैलूंगा से
रायगढ़ जिले के सुदूर अंचल पुलिस थाना लैलूंगा क्षेत्रान्तर्गत दो अलग – अलग स्थानों पर शव मिलने से सनसनी फैल गई है । जहाँ लैलूंगा के पूर्वी क्षेत्र में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है । वहीं हम घटना के संबन्ध में आपको बता दें कि पहली घटना ग्राम पंचायत नारायणपुर के आश्रित मोहल्ला पोकडेगा गांव की है । जो कि किसी अज्ञात व्यक्ति की शव को जंगल में ग्रामीणों के द्वारा देखे जाने के बाद जिसकी सूचना ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस थाना लैलूंगा के थाना प्रभारी प्रवीण मिंज को देने पर थाना प्रभारी ने दलबल के साथ मौका – ए- वारदात पर जाकर शव की पंचनामा एवं शिनाख्ती के लिए पंचनामा तैयार कर विवेचना में लिया गया । प्रथम दृष्ट्या देखने से यह प्रतीत हो रहा था कि मृत व्यक्ति के शरीर को किसी धारदार हथियार से वार कर हत्या करके पहचान छुपाने की नीयत से शव को जला कर अधजले अवस्था में जंगल में फेंक दिया गया था । जिसे अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया जाकर हत्या के आरोपियों की पता साजी की जा रही है। वहीं दूसरी घटना ग्राम बैस्कीमुड़ा गांव की है । जहाँ गाँव के ही वेणुधर पैंकरा उम्र लगभग 42 वर्ष ने जो कि पूर्व से ही उसका मानसिक स्थिति ठीक नही था वह लगभग 3 – 4 दिनों पूर्व से ही गाँव से गायब था । वहीं जंगल की ओर से किसी जंतु के सड़ने की बदबू आने लगी तब गाँव वाले उपरोक्त शव को देखे जिसके बाद लैलूंगा पुलिस को सूचना दिया गया । जिस पर लैलूंगा पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है । मृत्यक के परिजन व ग्रमीणों साथ में भेजा गया है ।