आरोपियों से लूट की बाइक, 2 मोबाइल, चाकू जप्त, भेजे गये रिमांड
बज्रदास महंत की रिपोर्ट:
आरोपी थानाक्षेत्र का आदतन बदमाश, निगरानी सूची में लाने एसपी को रिपोर्ट भेजेंगे थाना प्रभारी लैलूंगा..
दिनांक 05/04/2022 के शाम थाना लैलूंगा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सोहनपुर पेट्रोल पंप के पास लैलूंगा से लिफ्ट लेकर आ रहे दो लड़के आधे रास्ते में लिफ्ट देने वाले का ही मोटर सायकल, मोबाइल और 500 रूपये को लूटकर भाग गये थे । लूटपाट की सूचना एसपी अभिषेक मीना को मिलने पर एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा को शीघ्र माल मुल्जिम पतासाजी कराने का निर्देश दिया गया । वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर टीआई लैलूंगा रूपेन्द्र नारायण साय द्वारा प्रार्थी/पीड़ित आकाश यादव पिता बोधराम यादव 18 वर्ष ग्राम पाली पोस्ट गेरवानी थाना पूंजीपथरा से पूछताछ किया गया जो बताया कि दिनांक 03/04/2022 को लैलूंगा के राजपूत ढाबा गया था, जहां मोबाइल छूट गया था । मोबाइल को ढाबा से लाने दिनांक 05/04/2022 को अपने साथी मनकु साय पिता रनमोहन साय 21 वर्ष ग्राम बोकी चौकी आरा थाना जशपुर के साथ पाली से मोटर सायकल CG 13 AK 6384 में लैलूंगा राजपूत ढाबा गया था । जहां से मोबाइल लेकर शाम करीब 05 बजे वापस घर ग्राम पाली जाने बाइक पर निकले कि लैलूंगा चौंक के पास अंकित पाण्डेय नाम का युवक हाथ देकर मोटर सायकल रोकवाया, वे दो लोग थे । वे बोले कि ज्यादा दूर नहीं जायेंगे, केवल 1 km तक ले चलो । तब मोटर सायकल पर उन दोनों को बिठाकर फिर चारों एक मोटर सायकल पर बैठकर रायगढ़ की ओर आ रहे थे कि कुछ दूर बाद सोहनपुर पेट्रोल पंप के पास अंकित पाण्डेय मोटर सायकल रूकवाकर दोनों को उतरने के लिये बोला । उसके बाद अंकित पाण्डेय और उसका साथी मोटर सायकल का चाबी, दो मोबाइल और 500 रूपये को लूट कर के भाग गये । थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक रूपेन्द्र साय द्वारा आहतों को मौके ले जाकर मार्ग के सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया जिससे एक आरोपी के अंकित पाण्डेय का होना पुख्ता होने पर रातभर आरोपी अंकित पाण्डेय व उसके साथी के मिलने के ठिकानों पर दबिश दिया गया । दूसरे दिन सुबह आरोपी अंकित पाण्डेय एवं उसके साथी अपचारी बालक (16 साल) को हिरासत में लिया गया । पीड़ितों के समक्ष आरोपी अंकित पाण्डेय और विधि के साथ संघर्षरत अपचारी बालक की पहचान कार्रवाई कर आरोपी के मेमोरेंडम पर लूट की हुई मोटर सायकल और 2 मोबाइल (कुल कीमत-70,000 रूपये), एक चाकू की जप्ती की गई है । लूट के 500 रूपये का आरोपी अंकित पाण्डेय द्वारा पेट्रोल भरा देना बताया । लूटपाट के आरोप में आरोपी अंकित पाण्डेय पिता स्व. विनोद कुमार पाण्डेय उम्र 21 साल बाजारपारा लैलूंगा एवं अपचारी बालक 15 वर्ष को आज न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा द्वारा थाना प्रभारी लैलूंगा को आरोपी अंकित पाण्डेय को निगरानी बदमाश सूची में लाने आरोपी के अपराधिक रिकार्ड की जानकारी तैयार कर मय प्रतिवेदन विधिवत पुलिस अधीक्षक महोदय की ओर प्रेषित करने निर्देशित किया गया है