घरघोड़ा। अपनी वेतन विसंगति को दूर करने की एकसूत्रीय मांग को लेकर लिपिकों ने बुधवार 11 अगस्त को छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के आह्वान पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूरे प्रदेश के तहसील व जिला मुख्यालयों में राज्य के मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम का ज्ञापन संबंधित तहसीलदार, एसडीएम और जिला कलेक्टर को सौंपा। इसी क्रम में तहसील शाखा घरघोड़ा के पदाधिकारियों और सदस्यों ने भी भोजनावकाश में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को ज्ञापन दिया।
संघ के तहसील अध्यक्ष कुबेर चंद्र देवांगन ने बताया कि लिपिक संवर्ग के कर्मचारी पिछले 4 दशकों से वेतन विसंगति की पीड़ा झेल रहे हैं। इसके लिए अब तक कई बार आन्दोलन भी किया जा चुका है, परन्तु लिपिकों के हाथ हमेशा निराशा ही लगी है। लिपिकों की इस एकसूत्रीय मांग को पूरा कराने हेतु छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ ने एक बार फिर क्रमबद्ध आंदोलन का मन बना लिया है और इसके प्रथम चरण के तहत पूरे प्रदेश में आज 11 अगस्त को भोजनावकाश के दौरान मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम का ज्ञापन तहसील स्तर पर तहसीलदार या अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) और जिला स्तर पर जिला कलेक्टर को सौंपने का कार्यक्रम तय किया गया था। इसी कड़ी में तहसील शाखा घरघोड़ा ने भी संघ के आह्वान पर अनुविभागीय दंडाधिकारी घरघोड़ा को मुख्यमंत्री और मुख्यसचिव के नाम आज ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान घरघोड़ा तहसील के सभी विभागों के लिपिक उपस्थित रहे।