
घरघोड़ा के कुरकुट नदी का दोहन करते हुए नदी घाटी में बेखौफ चल रहे अवैध रेत चोरी पर लगाम लगाने के लिए आज घरघोड़ा पुलिस ने कारिछापर नदी घाटी पर छापामार कार्यवाही की है। नदी घाट में चल रहे रेत के काम पर रोक लगाने के लिए एसडीओपी दीपक मिश्रा के दिशानिर्देश थाना प्रभारी अमित सिंह के मार्गदर्शन में आज मुखबिर से मिले सूचना के आधार पर टीम बना कर छापामार कार्यवाही की गई जहाँ कारिछापर नदी घाट पर सरपंच टेरम प्रदीप राठिया, यदु राठिया टेरम , शेखर पटेल टेरम , सुंदर राठिया की ट्रेक्टर नदी घाटी में रेत लोड कर रही थी पुलिस ने मौके पर पहुँच कर उन अवैध रेत से भरी 4 ट्रैक्टर को पकड़कर थाना लाकर परिसर में खड़ा किया गया तत्पश्चात घरघोड़ा पुलिस ने धारा 102 के तहत कार्यवाही करते हए मामला खनिज विभाग रायगढ़ को सौपा गया । कार्यवाही में मुख्य रूप से एसआई एडमोंड खेस, एएसआई चंदन सिंह नेताम आर. वीरेंद्र भगत, खगेश्वर नेताम शामिल रहे ।
