खेल के फाइनल में टाइगर क्लब 4-0 से विजई रहे
रीगल क्लब के द्वारा 16 वर्षीय एक दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें रायगढ़ की 8 टीम रियल क्लब टाइगर क्लब यंग बॉयज यूथ क्लब द अकैडमी रामभाटा रेड ड्रैगन संत माइकल और यंग बांयज-बी ने भाग लिया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलदीप नरसिंह शाखा यादव, भूपेंद्र सिंह संजय शुक्ला पिंटू सिंह थे। जिनके कर कमलों से विजेता उपविजेता बेस्ट डिफेंस बेस्ट गोलकीपर फॉरवर्ड और मैन ऑफ द सीरीज का इनाम दिया गया और विजेता टीम को 31सौ और उपविजेता को 15 सौ रू. का नगद पुरस्कार दिया गया , रिगल क्लब के द्वारा एक दिवसीय 16 वर्षी टूर्नामेंट में रीगल क्लब के वीरेंद्र सान्डे, आदित्य डोंगरे प्रथम सांडे देवेंद्र भाघ भोलानाथ राजकुमार सांडे पमिता बाघ दीया नायक भूमि कंद की अहम भूमिका रही। इस आयोजन में मुख्य अतिथि शाखा यादव ने कहा कि रीगल क्लब रायगढ़ के द्वारा यह आयोजन बच्चों को खेल के और स्वास्थ्य के प्रति अच्छी राह दिखा रही है, जो आगे चलकर रायगढ़ जिले के साथ ही देश का नाम रोशन करेंगे। वही मुख्य अतिथि रायगढ़ रेलवे स्टेशन चौक की शान यूथ आईकॉन कुलदीप नरसिंह ने रीगल क्लब और क्लब के बच्चों के प्रदर्शन को सराहा है और आगे क्लब को लगातार सहयोग करने की बात कही है।