पत्थलगांव – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पत्थलगांव बहुत बड़े पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित कर रहा है एवं देश समाज को जागृत करने हेतु नए-नए प्रयोग कर रहा है | इसी क्रम में 7 फरवरी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर मैदान में शाखा का वार्षिकोत्सव रखा गया , जिसमें बच्चों द्वारा शाखा में सीखे हुए कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया (जैसे – कराटे , दंड , समता/परेड , व्यायाम योग इत्यादि) | प्रदर्शन में विशेष रूप से अखिल भारतीय श्रेणी का दंड प्रयोग पवन अग्रवाल , शंकर यादव एवं अमन साहू द्वारा किया गया | कार्यक्रम में नगर के सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे | प्रदर्शन के पश्चात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने 1 वर्ष में क्या किया , उसकी जानकारी दी गई | जिसके पश्चात नगर की नई दायित्ववान कार्यकारिणी की घोषणा की गई |
जो कुछ इस प्रकार है ; पत्थलगांव के नगर कार्यवाह श्री पवन अग्रवाल जी , बौद्धिक प्रमुख श्री डेमुधर बंजारा जी , व्यवस्था प्रमुख श्री शिखर बंसल जी , सेवा प्रमुख श्री आयुष बंसल जी , संपर्क प्रमुख श्री साकेत अग्रवाल जी , प्रचार प्रमुख श्री अरुण यादव जी , सह-प्रचार प्रमुख श्री प्रेम शाह जी , बाल कार्य प्रमुख श्री गोवर्धन यादव जी | कार्यक्रम की समापन की घड़ी में मुख्य वक्ता श्री हेमंत नाग जी विभाग प्रचारक सरगुजा विभाग ने कार्यक्रम की प्रशंसा की एवं सभी स्वयंसेवकों एवं नगर के नवीन दायित्ववान कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी !
अजीत गुप्ता संवाददाता