डेस्क – खबर खुलेआम
राशनकार्डों हितग्राहियों के आधार नंबर सत्यापन का सरकार के द्वारा आदेश जारी किया है। इस दौरान घरघोड़ा के एक ग्राम पंचायत में दुकान संचालक की पिटाई हो गई। दो लोगों ने आधार सत्यापन को जल्दी करने की मांग की और दुकान संचालकों के साथ मारपीट की। वहीं पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।सरकार ने सभी हितग्राहियों के आधार नंबर वेरीफाई करने का आदेश दिया है। इसके लिए 30 जून तक का समय दिया गया है। आदेश के मुताबिक दुकान संचालक खुद ही पीओएस मशीन से आधार सत्यापन कर रहे हैं। घरघोड़ा के बनई ग्राम पंचायत में दुकान संचालक करन साहू और उसके भाई सतीश साहू आधार सत्यापन करने गए थे। सभी ग्रामीणों को बुलाकर वेरीफिकेशन किया जा रहा था। तब बनई निवासी लक्ष्मीनारायण राठिया और लुमेश राठिया वहां पहुंचं और जल्दी से सत्यापन करने को कहा। नेटवर्क धीमा होने के कारण सत्यापन कार्य जल्दी नहीं हो पा रहा था। तब दोनों ने दुकान संचालक भाइयों के साथ जमकर मारपीट की। करन साहू के सिर पर चोट लगी और खून बहने लगा। आरोपी बहुत देर तक हंगामा मचाते रहे। दुकान संचालक करन साहू और सतीश साहू ने घरघोड़ा थाने में शिकायत की।पुलिस ने आरोपी लक्ष्मीनारायण और लुमेश के विरुद्ध धारा 294, 506, 323 और 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। अंदरुनी इलाकों में नेटवर्क कमजोर होने के कारण कई बार पीओएस मशीन सही तरीके से काम नहीं कर रही है।