रायगढ़ से मिलुपारा जा रही राधा स्वामी बस पेड़ से टकराई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG20230902112927

घरघोडा के झारिपाली के पास हुआ बस हादसा हुआ आज सुबह 10 बजे राधास्वामी बस रायगढ़ से निकलकर मिलुपारा जा रही थी घरघोड़ा थाना क्षेत्र से महज 3 किलो मीटर की दूरी पर हुई घटना हुई है यात्रियों द्वारा बताए अनुसार बस ड्राइवर साइड की टायर फटने से अनियंत्रित होकर बस पेड़ से जा टकराई घटना में यात्रियों को मामूली चोटें आई है । बता दे कि बस रायगढ़ से पूंजीपथरा होते हुए तमनार के पिये परमिट जारी किया गया है परंतु सड़क खराब होने की वजह से घरघोड़ा की तरफ से जा रही थी झारियापाली के पास पहुँचने पर टायर फट गया और बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई ।

IMG20230902112906 1

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment