घरघोड़ा के उत्कल भवन में बैठक का आयोजन ..
घरघोड़ा-रायगढ़ जिले के अंतर्गत नवगठित भोजपुरी समाज के जिले भर के पदाधिकारियों और जिला अध्यक्ष श्री उमेश उपाध्याय की उपस्थिति में घरघोड़ा मे सामाजिक बैठक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत माननीय अतिथि गण, पदाधिकारी, पत्रकारों और वयोवृद्ध द्वारा पौधारोपण कर, उसे पौधे से पेड़ बनने तक सहेजने का संकल्प लिया। लेलूंगा,तमनार, धर्मजयगढ़,. रायगढ़, किरोड़ीमल नगर और घरघोड़ा के सभी पदाधिकारी व सामान्य सदस्य का माल्यार्पण कर उनका अभिवादन किया गया। उद्बोधन में सभी पदाधिकारी व सामान्य सदस्य द्वारा सामाजिक एकजुटता पर जोर दिया।
अनेक वक्ताओं ने अपने वक्तव्य से समाज को एक नई दिशा देने की प्रेरणा दी। बैठक में कोरोना काल को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पूर्ण पालन किया गया।श्री प्रेम नारायण मौर्य जी, श्री प्रवीण त्रिपाठी जी, श्री विजय शिशु सिन्हा जी, श्री गोपाल पांडे जी,श्री शरद मिश्रा जी, श्री प्रशांत पांडे जी,श्री सूरज शर्मा जी,कोषाध्यक्ष श्री अजय सिंह जी, श्री गोपाल सिंह ठाकुर जी, श्री सुनील शर्मा जी,श्री संजय मिश्रा जी, श्री बजरंग दीक्षित जी, श्री अमरनाथ सिंह जी, श्री अमर पांडे जी, श्री रवी शंकर जी, श्री संतोष पांडे जी,श्री रंजीत कनोजिया एवं संजय मिश्रा जी व अन्य सम्माननीय सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुई।