रायगढ़ जशपुर राजघराने के तीसरे वंशज छोटू बाबा के नाम से प्रसिद्ध युद्धवीर सिंह जूदेव छत्तीसगढ़ में बाहुबली दबंग बेबाक बोलने शेर नही रहा , जशपुर राजघराने के चश्मो चिराग तीसरे पुत्र जो भी छोटू बाबा के नाम से प्रसिद्ध थे बेंगलुरु में आज तड़के निधन 4:00 बजे हो गया युद्धवीर सिंह जूदेव हृदय सम्राट Dilip Singh judev तृतीय पुत्र एवं चंद्रपुर के दो बार के विधायक भी रहे उनके निधन की समाचार मिलते ही पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई युद्धवीर सिंह जूदेव के जसपुर स्थित आवास पर उनके समर्थकों की भीड़ एकत्र होने लग गई है उनके निधन पर उनके समर्थकों में गहरा आघात पहुंचा है अपुष्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युद्धविर सिंह का पार्थिव शरीर आज शाम तक जसपुर पहुंचने की संभावना है
रायगढ़ जशपुर राजघराने के तीसरे वंशज छोटू बाबा के नाम से प्रसिद्ध युद्धवीर सिंह जूदेव छत्तीसगढ़ में बाहुबली दबंग बेबाक बोलने वाला शेर नहीं रहा
Published On: September 20, 2021 10:10 am