रायकेरा में मनाया गया धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230815 WA0081

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी मध्यम स्कूल रायकेरा में आज बड़े ही धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस का पावन पर्व मनाया गया इस अवसर पर ग्राम पंचायत रायकेरा के सरपंच चरण सिंह सिदार ने ध्वजारोहण किया। वीर शहीदों को याद किया गया।उसके बाद प्रभात फेरी का आयोजन किया गया , विद्यार्थियों ने बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम मैं हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। विद्यालय के मुखिया एस. के. करन ने अपने उद्बोधन में सभी गणमान्य नागरिक , स्टाफ एवं विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 15 अगस्त 1947, भारतीय इतिहास का सर्वाधिक भाग्यशाली और महत्वपूर्ण दिन था, जब हमारे भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना सब कुछ न्योछावर कर भारत देश के लिये आजादी हासिल की।

IMG 20230815 WA0082

भारत की आजादी के साथ ही भारतीयों ने अपने पहले प्रधानमंत्री का चुनाव पंडित जवाहर लाल नेहरु के रुप में किया जिन्होंने राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के लाल किले पर तिरंगे झंडे को पहली बार फहराया। प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों से अपील की अपने-अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन कर अपने देश के प्रति वफादार रहें ।कार्यक्रम समाप्त होने के बाद प्रसाद वितरण किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी का योगदान सराहनीय रहा।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment