---Advertisement---

राम वन गमन पथ की यात्रा पर निकले रेलवे कर्मचारी मनोज चतुर्वेदी

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230917 065629

डेस्क खबर खुलेआम – पावेल

IMG 20230917 WA0002

धरमजयगढ़ । श्रीराम वन गमन पथ की कई हजार किमी की पदयात्रा पर निकले रेलवे कर्मचारी मनोज चतुर्वेदी शनिवार की शाम रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ पहुंचे यहां स्थित गायत्री मंदिर में स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया।इस दौरान स्थानीय मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य सत्य सनातन को आधार के रूप में राम वन गमन परिप्थय को पुन जीवंत किया गया है.उसमे एक छोटा सा योगदान देकर भगवान राम का अनुसरण करते हुए भगवत भक्ति को प्राप्त करना है.उन्होंने बताया कि इस यात्रा की शुरुवात सीतामणि हरचौका से प्रारंभ की गई है और यह सुकमा में जाकर समाप्त होगी वहीं इस यात्रा के दौरान जगह जगह भगवान श्रीराम का स्थान मिला उन्होंने कहा कि वो आनंद के उपासक है और हर कदम पर उन्हें आनंद की अनुभूति हो रही है।उन्होंने आह्वान किया की छत्तीसगढ़ का हर व्यक्ति भांचा राम को स्मरण करे और इन मार्गो पर कुछ दूरी तक जरूर चले उन्होंने लोगो को संदेश देते हुए कहा कि सबकी अपनी अपनी नैतिक जिम्मेदारी है सरकार ने राम वन गमन पथ का निर्माण कराकर अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन किया.अब हमारी बारी है हमारे छोटे छोटे प्रयास करके इसमें अपना योगदान दे,सत्य के मार्ग में चले राम के मार्ग में चले,छत्तीसगढ़ के कण कण में राम बसते है छत्तीसगढ़ में जितने भी सत्य सनातन को मानने वाले है वो आगे भी इस मार्ग प्रणाम करके इस यात्रा को जारी रखे

कौन है मनोज चतुर्वेदी

आपको बता दे 15 वर्ष से मनोज चतुर्वेदी सेंट्रल गवर्नमेंट में नौकरी में कार्यरत हैं। उन्होंने बद्रीनाथ जाकर भगवान की भक्ति भाव के साथ आस्था उनके अंतर मन में बस गई। इसके बाद अपने गुरु से आशीर्वाद लेकर पैदल यात्रा करने निकले हैं। आगे बताया कि लोगों को स्वयं अपने अंतर मन में भगवान की खोज करनी चाहिए। इस यात्रा के दौरान जगह-जगह महिलाएं और पुरुष स्वागत-अभिनंदन कर रहे हैं।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment