प्रदेश के रायगढ़ जिले में तीन दिनों तक राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के आयोजन से पूरा जिला राममय हो गया क्या नेता और क्या जननप्रतिनिधि सभी राम की धुन में सराबोर नजर आ रहे है और इसी क्रम में आज रामायण महोत्सव के दूसरे दिन जहां हनुमान चालीसा के महापाठ के बाद राम भक्ति की अद्भुत कथा शुरू हुई तो धरमजयगढ़ विधानसभा के लोकप्रिय विधायक लालजीत सिंह राठिया का भगवान श्रीराम के प्रति प्रेम देखने को मिला जिसमे विधायक लालजीत भगवान श्री राम की भक्ति में ऐसे डूबे की झुमझुमकर नाचने लगे
आपको बता दे की रामायण कार्यक्रम के दौरान जब भजनों को झड़ी लगी और लगन तुमसे लगा बैठे जो होगा देखा जाएगा का भजन चला तो विधायक लालजीत अपने आपको रोक नही सके और प्रभु श्री राम के इस भजन में इस कदर की गए की वो अपने आपको रोक नही पाए और झुमझुमकर नाचने लगे वही इनका साथ देने रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी ताली बजाकर विधायक लालजीत की भक्ति का स्वागत किया
रामभक्ति में डूबे विधायक लालजीत रामभजन में जमकर झूमे विधायक लालजीत
Khabar Khule Aam Desk
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।
Related Posts
Add A Comment