राइनो 01 की मदद से भिथिकोनी (जिवरी) निवासी सनत कुमार उपचार के लिए अस्पताल पहुँचा , पूंजीपथरा थाना क्षेत्र की मामला !!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 IMG 20210416 WA0002

सतत अपने प्रयासों से लोगो की सेवा में लगा 108 । कल शाम राइनो 01 घरघोड़ा से इवेंट क्रमांक 55/21 समय 19:35 बजे घटना स्थल ग्राम भीटीकोना (जेवरी) थाना पूंजीपथरा जिला रायगढ़ को मिला जिसमे आहत युवक सनत कुमार सिदार पिता गुरुचरण सिदार उम्र करीब 17-18 साल ने अज्ञात कारण से कीटनाशक दवाई का सेवन कर लेना बताया गया था। जिस पर  घरघोड़ा राइनो 01 को इवेंट मिलने पर तत्काल रवाना हो कर लगने वाले समय से पहले घटना स्थल पहुंच कर उनके परिजनों के साथ मरीज को उपचार के लिए  जिला अस्पताल रायगढ़ में भर्ती कराया गया है। आहत का इलाज जारी है । मरीज को भर्ती कराने के बाद वापस पॉइंट घरघोड़ा के लिए रवाना हुए इवेंट में आर.708 कोमल तिवारी चालक जनार सिंह रहे ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment