सतत अपने प्रयासों से लोगो की सेवा में लगा 108 । कल शाम राइनो 01 घरघोड़ा से इवेंट क्रमांक 55/21 समय 19:35 बजे घटना स्थल ग्राम भीटीकोना (जेवरी) थाना पूंजीपथरा जिला रायगढ़ को मिला जिसमे आहत युवक सनत कुमार सिदार पिता गुरुचरण सिदार उम्र करीब 17-18 साल ने अज्ञात कारण से कीटनाशक दवाई का सेवन कर लेना बताया गया था। जिस पर घरघोड़ा राइनो 01 को इवेंट मिलने पर तत्काल रवाना हो कर लगने वाले समय से पहले घटना स्थल पहुंच कर उनके परिजनों के साथ मरीज को उपचार के लिए जिला अस्पताल रायगढ़ में भर्ती कराया गया है। आहत का इलाज जारी है । मरीज को भर्ती कराने के बाद वापस पॉइंट घरघोड़ा के लिए रवाना हुए इवेंट में आर.708 कोमल तिवारी चालक जनार सिंह रहे ।
राइनो 01 की मदद से भिथिकोनी (जिवरी) निवासी सनत कुमार उपचार के लिए अस्पताल पहुँचा , पूंजीपथरा थाना क्षेत्र की मामला !!
Published On: April 16, 2021 10:07 am