रसूखदारों की कठपुतली बन चुके राजस्व विभाग के नुमाइंदों ने चंदबोटी नुमा रिश्वत के आगे नतमस्तक होकर दिया अपराधिक कृत्य को अंजाम?…मोहल्ले वासियों द्वारा शासकीय प्रयोजन हेतु संरक्षित बेशकीमती शासकीय भूमि को शासकीय अधिकारियों ने किया बंदरबांट…क्षेत्रवासियों ने हल्का पटवारी व राजस्व निरीक्षक पर लगाया बेशकीमती शासकीय भूमि को फर्जीवाड़ा करने का गंभीर आरोप…!!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
AVvXsEgSBupWq212epEICnMjppzL8bcj27 PBph8flaHT5Ne tNW7TuPJPo670ADTnTGboFwsfFhHKilxrGHaLdyYSzYThiaEvBE0mJkwfZn7yMACjyFmo09E4bPz5zfiAd6qJ w4US FVqoQLdOA9WDMFiyXMrem WVHHVIDJO7bMm 37bTwdYrErVNKFdNA=w400 h223

शासन की महत्वाकांक्षी योजना राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गांधीनगर में नवीन भवन निर्माण की मिली सौगात को पटवारी और राजस्व निरीक्षक ने निजी स्वार्थ के लिए क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य सुविधाओं से विमुख करने का कुत्सित प्रयास?

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

AVvXsEi1gCcOUH0WacoqOqB w2m5ihvvChHsyipOsYz3IVsOOvdURuHuIAWTro7fTbWW5MU 7 LjComkecQH 1gkRRrxetBp0 U1GknVIeCf0jHPGIq8Cvwdn2mPAHz7A6deTV0a6r qTeFdsqsVXSZTOC4p gUltHUwlx e0nxjy2DPQfMM7tAwRLmw0ISdjQ=w250 h400


कैलाश आचार्य/रायगढ़:- शासन की महत्वाकांक्षी योजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गांधीनगर वार्ड क्रमांक 33 में भवन निर्माण हेतु चयन की गई शासकीय भूमि खसरा नंबर 158/1 (शासकीय घास भूमि) को उससे लगी भूमि स्वामियों के द्वारा राजस्व विभाग के अधिकारियों से सांठगांठ कर बेशकीमती शासकीय जमीन के फर्जीवाड़ा करने का मामला प्रकाश में आया है!

AVvXsEg3JCWIAGVkkcU57wleaCE0reJ H6qHxUMxg3bkl3PhfjvEw2dsKgOf4NUq1wgiu9wsNKWRD6kPQp29X wZFTqeJmySTOkgzfTpDpkkoa KdcAN6hC2QblaTAO1f5B9WfpNOXKR4tTMYR0YGF74LxDRTGgNJOdFydb92cWisckP8SBIwPDOubYo37EiIA=w266 h400


क्षेत्रवासियों ने हल्का पटवारी और राजस्व निरीक्षक द्वारा मोटी रकम लेकर भूस्वामी को अनैतिक लाभ पहुंचाने के गंभीर आरोप लगाते हुए जनप्रतिनिधि सहित सैकड़ो लोगों ने हस्ताक्षर कर जिला कलेक्टर को लिखित शिकायत कर उक्त फर्जीवाड़ा को अंजाम देने वाले सभी दोषियों पर अपराध दर्ज कर लोकहित में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण हेतु चयन की गई शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त करने की मांग की गई है !

AVvXsEiZAw9tvhFP1UFgxmAo9TlVliXdSbPxC1MRXMZNP6pWSza1c3DgVaV68GuwqS194KZSDYWJwor5Ah6xsGLQv3nI gUQHFkV2MoR3 6kEzT9LcQqjwZchpiIXEgYoXUmFNYRDvp08rcu KYobASEG3wDFtdN4N6SKXBcEPaLBc2KsMFbzKMxFil71HwAEA=w400 h180


ज्ञात हो कि उक्त भूमि को स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव ने राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत रायगढ़ के इंदिरा नगर एवं जूटमिल क्षेत्र के गांधीनगर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित प्रदेश के 5 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का डिजिटल शुभारंभ किया था। उन्होंने प्रदेश की राजधानी रायपुर से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से इन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का शुभारंभ किया था। कलेक्टर भीम सिंह ने रायगढ़ शहर में 2 नये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के शुभारंभ पर प्रशंसा व्यक्त करते हुये कहा था कि रायगढ़ बड़ा शहर है यहां पर प्राथमिक क्षेत्र खोले जाने से स्थानीय नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी।


*आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला….*

क्षेत्र वासियों ने जिला कलेक्टर को दिए गए अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हेतु गांधीनगर वार्ड क्र. 33 स्थित भूमि खसरा नंबर 158/1 रकबा 1.294 हेक्टेयर शासकीय घास नजूल रिक्त भूमि में से 6000 वर्गफुट भूमि समस्त मोहल्ले वासियों द्वारा चयन किया गया है. तथा इसके अलावा अन्य नजूल रिक्त भूमि नहीं है. उक्त भूमि को हल्का पटवारी द्वारा निजी भूमि बताते हैं. इस आशय का प्रतिवेदन तहसीलदार महोदय को दिया गया है! जिन व्यक्तियों की भूमि खसरा नंबर 158/ 1 में नक्शा दुरुस्त कर हल्का पटवारी ममता पांडे के द्वारा निजी भूमि बताया जा रहा है. उनकी निजी भूमि मुख्य सड़क उड़ीसा रोड से लगकर स्थित था! जो कि लगभग 50 वर्ष पूर्व से सड़क में भू अर्जन हो चुका है. मुख्य मार्ग ओडिशा रोड एवं सामुदायिक भवन आंगनबाड़ी भवन के मध्य की भूमि खसरा नंबर 158/1 की शासकीय घास भूमि है. जिसमें 6000 वर्ग फुट से अधिक भूमि रिक्त है ! हल्का पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक द्वारा जिनकी निजी भूमि सड़क में आ चुकी है उसे खसरा नंबर 158 की भूमि में पटवारी नक्शा एवं मूल्य नक्शा में शामिल करके निजी भूमि स्वामियों का नक्शा दुरुस्त कर उन्हें गैरकानूनी ढंग से लाभ पहुंचाया गया है. जहां तक आंगनबाड़ी केंद्र एवं सामुदायिक भवन जो लगभग 20 वर्षों से स्थित है. उसे भी निजी भूमि स्वामियों के नाम नक्शा दुरुस्त कर दिया गया है, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि हल्का पटवारी व राजस्व निरीक्षक द्वारा भू स्वामियों से सांठगांठ कर मोटी रकम लेकर के बेईमानी पूर्वक लाभ अर्जित करते हुए उक्त भूमि स्वामियों को गैरकानूनी ढंग से लाभ पहुंचाया गया है. हल्का पटवारी और राजस्व निरीक्षक द्वारा अपराधिक कृत्य को अंजाम दिया गया है जो अत्यंत गंभीर व जांच का विषय है! अतः मामले की गंभीरता को संज्ञान में लेकर सक्षम अधिकारियों की विशेष देखरेख नेतृत्व में स्पष्ट स्थल जांच व सीमांकन कराकर लोकहित में शासन की योजना अंतर्गत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हेतु उक्त शासकीय नजूल रिक्त भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने व दोषी व्यक्तियों व कर्मचारियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने मांग की गई है!



गौरतलब हो कि जिला कलेक्टर को जनदर्शन में शिकायत किये लगभग 25 दिन गुजर जाने के बाद भी शिकायत पर कोई कार्यवाही होती नजर नहीं आ रही है! जहां एक ओर शिकायत के बावजूद कार्यवाही ना होना कई सवालों को जन्म दे रहा है. तथा कार्यवाही ना होने पर क्षेत्रवासियों में गहरा आक्रोश पनप रहा है! वहीं दूसरी ओर नक्शा दुरुस्त कर चुके भू स्वामियों के द्वारा दुगने वेग से निर्माण जारी है!


बहरहाल शासकीय प्रयोजन हेतु मोहल्ले वासियों द्वारा संरक्षित रखी गई बेशकीमती शासकीय भूमि के फर्जीवाड़ा की शिकायत पर प्रशासन को गंभीरता से संज्ञान लेने की आवश्यकता है! खबर प्रशासन के बाद  अब यह देखना लाजिमी होगा कि शासन की महत्वकांक्षी योजना का पलीता लगाने वाले दोषियों पर किस प्रकार की कार्यवाही की जाएगी!



R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment