उत्तर प्रदेश की जौनपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नदीम जावेद मैदान में है वही रायगढ़ जिले के राजनीति के माहिर खिलाड़ी विभाष सिंह ठाकुर अपनी टीम के साथ नदीम जावेद के समर्थन में उत्तर प्रदेश की जौनपुर सीट की चुनाव मैदान में डट गए है कांग्रेस नेता के पक्ष में चुनाव प्रचार दौरान आज खदौली गांव में ज्योतिषाचार्य डॉ अवनि सिंह से मुलाकात किया और सहयोग मांगा , इस दौरान बड़े भाई वसीम सागर, विभाष सिंह ठाकुर , शादाब अहमद , करुणा शंकर चतुर्वेदी, कुतुबुद्दीन खान, छोटा भाई विक्रांत साहू, क्रांति गुप्ता मौजूद रहे।