


गोंड महासभा की जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया । लैलूंगा पाकरगांव के सामुदायिक भवन में बैठक किया गया बैठक में रायगढ़ जिले के समस्त विकास खंड के प्रमुख शामिल हुए जिसमे जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया । संरक्षक सदस्य चक्रधर सिदार विधायक लैलूंगा , यशवंत राज सिंह , देवेंद्र प्रताप सिंह , बरन सिंह ठाकुर , बनमाली प्रसाद नेटी , लोकेश्वरी सिदार बनाये गए है वही जिले में सामाजिक एकता के साथ मजबूती के लिए जिला अध्यक्ष रतन सिंह पोर्ते, युवा नेता व सरपंच संघ अध्यक्ष घरघोड़ा को कार्यकारी जिला अध्यक्ष भूपदेव सिदार को नियुक्त किया गया है निश्चित ही भूपदेव सिदार के नियुक्ति से समाज को आगे बढ़ाने के काम में तेजी मिलेगी , भूपदेव सिदार की नियुक्ति पर समाज के साथ अन्य लोगों ने बधाई दी । बैठक में पूरे जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया है ।


