युवा नेता डिलेश्वर साव को ब्लाक अध्यक्ष नियुक्ति पर विधायक चक्रधर सिंह ने दी बधाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230831 WA0025

डेस्क खबर खुलेआम सरोज

तमनार प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा एवं प्रदेश प्रभारी पलक वर्मा ने रायपुर कार्यालय से लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक तमनार से डिलेश्वर साव को युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इन्होंने संगठन को सर्वोपरि मान कार्य कर डिजिटल मेंबर शिप एवं यूथ जोड़ो बुथ जोड़ो डोर टू डोर कंपेनिग में अच्छा काम किया। रायगढ़ जिले के केलो बनांचल आदिवासी बाहुल्य जनपद तमनार से लगे ग्राम बासनपाली के राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष एवं पंच है । इन्होंने ग्राम व विकास खण्ड में सामाजिक राजनीतिक क्षेत्र में लोगों की समस्या को समाधान करने में हरसंभव प्रयास किया है। कांग्रेस कमेटी तमनार में सचिव व कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग ब्लॉक अध्यक्ष पद पर रहकर संगठन हेतु सराहनीय कार्य किया है।
अब देखना यह होगा की ब्लांक कार्यकारिणी विस्तार में किसको किसको शामिल करेंगे और साल के दिसम्बर में होने वाले विधानसभा चुनाव इसका क्या लाभ होगा ।
लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार,ब्लॉक अध्यक्ष बिहारीलाल पटेल,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष रूपेश पटेल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष जिला विद्यावती सिदार, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष कैलाश गुप्ता ,जिला कांग्रेस सचिव देवेंद्र शर्मा, पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष बबलू साहू,सरपंच जगन्नाथ सिदार सहित समर्थकों द्वारा युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्ति पर बधाई दी गई है।
तमनार ब्लांक के नियुक्ति के साथ साथ विधानसभा लैलूँगा के लैलूंगा ब्लांक से आलोक गोयल,रायगढ़ ग्रामीण ब्लांक अध्यक्ष रविशंकर यादव नियुक्त हुए है आने वाले चुनाव में इनकी व इनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी पार्टी की रीढ़ की हड्डी युवा कांग्रेस ही है नियुक्ति से निश्चित ही पूरे विधानसभा में कांग्रेसियो के हौसले और मजबूत हुए है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment