---Advertisement---

युवती का दैहिक शोषण करने वाला आरोपी दुष्कर्म व एट्रोसिटी एक्ट में गया जेल

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IMG 20220527 205426

संवेदनशील अपराध की एसडीओपी धरमजयगढ़ कर रहे विवेचना


क्राईम मीटिंग पर एसपी अभिषेक मीना द्वारा लंबित प्रकरणें के फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देशों पर एसडीओपी धरमजयगढ़/सीएसपी रायगढ़ दीपक मिश्रा द्वारा अनुविभाग के थानों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर फरार आरोपियों की पतासाजी के लिये प्रभारियों को निर्देश दिया गया है, वहीं मुखबिरों से स्वयं जानकारी लेकर पुलिस टीम को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये भेजा जा रहा है। इसी कड़ी में आज दुष्कर्म मामले के फरार आरोपी केशव पटेल निवासी लिबरा लैलूंगा के उसके गांव में  देखे जाने की सूचना पर पुलिस टीम भेजकर आरोपी को हिरासत में लिया गया । 


आरोपी केशव पटेल पर जोबी (खरसिया) क्षेत्र की युवती द्वारा दिनांक 30अप्रेल 2022 को थाना धरमजयगढ़ में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था । पीड़िता के बताये अनुसार वर्ष 2020 में धरमजयगढ़ में प्रायवेट काम कर रही थी । जहां केशव पटेल भी काम करता था । युवती बताई कि एक ही संस्था में होने के कारण केशव प्रसाद पटेल से जान पहचान हो गया । इसी दौरान केशव पटेल प्रेम का इजहार किया और शादी करने की बात कहकर कमरे में शारीरिक संबंध बनाया और कुछ दिनों बाद शादी कर लेंगे कह कर टालता गया । गर्भवती होने पर केशव घरवालों को जानकारी नहीं है कहकर दवा खिलाकर  गर्भपात करा दिया । फरवरी 2021 में केशव पटेल धरमजयगढ़ का काम छुड़वा कर बिलासपुर, बाराद्वार में रखा और वहां से केशव पटेल अपने घर ग्राम लिबरा चला गया । केशव पटेल के भाई गोपाल पटेल को जब दोनों के संबंधों की जानकारी हुई तो मोबाइल पर जातिगत अपमानित किया । युवती बताई कि मार्च 2022 को केशव पटेल चोरी-छिपे अन्य लड़की से शादी तय कर लिया था जिसकी जानकारी होने पर हस्तक्षेप  कर शादी तुडवा दी, तब से केशव पटेल गांव आकर माता-पिता और युवती को जान से मारने की धमकी देने लगा । पीड़िता के आवेदन पर आरोपित केशव पटेल पिता बाबूलाल पटेलनिवीस ग्राम लिबरा थाना लैलूंगा के विरूद्ध थाना धरमजयगढ़ में अप.क्र. 70/2022 धारा 376 IPC का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

प्रारंभिक विवेचना के बाद विशेष वर्ग की युवती के साथ अपराध का घटित होना पाए जाने पर मामले में धारा 3(1)ब,3(2)(5) SC/ST Act जोड़ा गया जिसके बाद एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा द्वारा डायरी अपने हस्ते लेकर आरोपी पतासाजी कर आरोपी को दुष्कर्म सहित एट्रोसिट एक्ट की धाराओ में गिरफ्तार कर आज रिमांड पर भेजा गया, जहां जेल वारंट पर आरोपी को जेल दाखिल  कराया गया है ।



Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment