थाना घरघोड़ा अन्तर्गत 21मई 2022 के दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे के मध्य घरघोडा वार्ड नंबर 15 से एक प्लेटिना मो.सा. क. सीजी 13 एएस 0524 अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था । प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान प्रार्थी गवाहों के कथनानुसार घटनास्थल निरीक्षण कर अज्ञात आरोपी कि पतासाजी की जा रही थी कि विवेचना के दौरान प्रार्थी ने बताया कि मुझे शंका है कि भेंडरा के लालजीत राठिया अपने पास रखा है। सूचना पर लालजीत राठिया के घर जाकर संदेही लालजीत को तलब कर बारीकी से पुछताछ करने पर अपने मेमोरंडम कथन में अपराध का घटित करना कबुल करते हुये बताया कि ड्रायवरी का काम करता हूं, जिससे घरघोडा आना जाना लगा रहता था कि दिनांक 21मई 22 को वार्ड नंबर 15 घरघोड़ा से एक प्लेटिना मो.सा को बिना बताये चोरी कर ले गया था। लालजीत राठिया निवासी भेंडरा के द्वारा अपराध का घटित करना पाये जाने से आरोपी लालजीत राठिया निवासी भेंडरा से एक प्लेटिना मो.सा. क. सीजी 13 एएस 0524 को जप्त किया गया। घरघोड़ा पुलिस ने विधिवत कार्यवाही करते आरोपी लालजीत राठिया को रिमांड पर भेजा गया है ।
मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार , घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी को भेजा रिमांड पर
Updated On: April 7, 2023 6:10 pm