लैलूंगा अस्पताल परिसर में नानी का ईलाज कराने आये युवक का मोटरसाइकिल चोरी का आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया ।
मोटरसाइकिल CG13 – AK 1255 को अस्पताल परिसर में खड़ा कर के हॉस्पिटल के अंदर अपनी नानी के पास चला गया और रात में हॉस्पिटल के अंदर रहा सुबह जब निकला तो परिसर या आसपास मोटरसाइकिल नही दिखाई दिया । जिस पर प्रार्थि ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मोटरसाइकिल की चोरी लिखित रिपोर्ट थाना में जाकर दर्ज कराया । जिस पर लैलूंगा थाना ने विवेचना करते हुए पतासाजी किया गया जिस पर रात्रि के समय संदेही चमरा दास महंत व भरत अगरिया के घूमने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने संदेहियों के घर पर पतासाजी किया गया जिसपर दोनों के तमनार घूमने गए है बताया गया जिस पर एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नारायण सिंह मरकाम के नेतृत्व में एएसआई चंदन सिंह नेताम की टीम के द्वारा संदेहियों की तलाश शुरू करने पर दोनों को धौराभांटा के पास घूमते मिले जहाँ दोनों को हिरासत में लेकर बारीकी से पूछताछ किया गया । आरोपियों के द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करना अपराध स्वीकार किया व मोटरसाइकिल को खम्हार में छुपाना बताया । पुलिस ने मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया और आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया ।
कार्यवाही में मुख्य रूप से एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नारायण सिंह मरकाम एएसआई चंदन सिंह नेताम प्रा आर सुमेश गोस्वामी आर जॉन टोप्पो आर शिव नायक शामिल रहे ।