लैलूंगा के वार्ड नं 03 के मानिकपुरी (पनिका) समाज ने होली मिलन आयोजन किया था इस दौरान समाज के सदस्य एक-दूसरे को तिलक लगाकर गले मिले। ढोल बाजे के साथ नाच गाना करते हुए है भाई चारे के साथ रंगों का होली पर्व मनाया गया होली का यह त्योहार देश की सांस्कृतिक एकता को मजबूत करता है। साथ ही आपसी भाइचारा और समरसता की भावना को बढ़ाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है। होलिका दहन जैसे प्रतीकों के माध्यम से सामाजिक व व्यक्तिगत बुराइयों को नष्ट करने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर समाज के सभी वरिष्ठ जन युवक युवती सहित भारी संख्या में महिलाओं सहित बड़ी संख्या में समाजिक जन उपस्थित रहे।
बज्रदास महंत की रिपोर्ट