मानिकपुरी समाज ने कबीर जयंती पर निकाली भव्य शोभायात्रा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230606 WA0072

डेस्क – खबर खुलेआम ( बज्रदास महंत )

रायगढ़ जिले के लैलूंगा में मानिकपुरी पनिका समाज द्वारा हर्षोउल्लास से मनाई गई कबीर जयंती इस अवसर पर मानिकपुरी युवा समिति एवं महिला मंडल समिति के तत्वावधान में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा कबीर कुटी जुनाडीह से शुरू होकर पूरे नगर मार्ग भ्रमण करते हुए अस्पताल चौक से होते हुए पुनः कबीर कुटी पहुंची। इस अवसर पर लैलूंगा ब्लाक के विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए समाज के लोग उपस्थित थे।

IMG 20230606 WA0071

अस्पताल चौक पर विशाल भण्डारा का आयोजन

मानिकपुरी समाज के युवा समिति द्वारा अस्पताल चौक पर विशाल भंडारा का आयोजन किया गया था जिसमे युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया भण्डारा 11 30 बजे शाम 4:30 बजे तक चलता रहा सतगुरु कबीर साहेब के प्राकट्य दिवस के अवसर पर कबीर कुटी में स्थित कबीर चौरा में श्वेत ध्वजारोहण किया गया। ध्वज की विधिवत् पूजन के पश्चात चौका आरती की गई। आयोजन में सबसे आकर्षण का केंद्र शोभायात्रा रही। संत कबीर के भजन व गीतों से शोभायात्रा गुंजायमान रही।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment