घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोसमघाट के सत्यानंद राठिया द्वारा जबरन पकडकर घर अंदर ले जाकर दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है । पीड़ित महिला बताई कि 4 अप्रेल को अपने घर से कोसमघाट महुआ बेचने गई थी। महुआ बेचकर अपने रिस्तेदार के घर ग्राम कोसमघाट तरफ जा रही थी कि रास्ते में शाम करीबन 04.00 बजे ग्राम कोसमघाट का सत्यानंद राठिया उसके घर के पास रास्ते में खड़ा मिला जो जबरन पकडकर उठाकर अपने घर अंदर ले गया । घर अंदर पीने के लिये पानी दिया जिसे पीने के बाद नशा हो गया और कुछ देर बाद सत्यानंद राठिया घर के दरवाजा को बाहर से बंद कर कहीं चला गया । रात करीब 7.00 बजे सत्यानंद राठिया घर आया और घर अंदर जबरन बलात संभोग किया। लोकलाज के भय से घटना का रिपोर्ट तुरंत थाना में दर्ज कराने नही गई अपने माता पिता परिवारवालों से सलाहकर आज दिनांक 06.05.22 को थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी, रिपोर्ट पर अप.क्र. 144/2022 धारा 342, 365, 376 IPC का अपराध पंजीबद्ध किया गया है । घटना के बाद आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी के लिये आरोपी के ठिकानों पर पुलिस टीम द्वारा दबिश दिया गया जो फरार है ।
महिला के साथ दुष्कर्म, घटना की रिपोर्ट बाद फरार हुआ आरोपी, घरघोड़ा थाने में दर्ज एफआईआर
Khabar Khule Aam Desk
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।
Related Posts
Add A Comment