---Advertisement---

महापरीक्षा अभियान में बना अनोखा संयोग , पत्नि , बेटा और बहू के साथ एक छत में की पढ़ाई ..!!

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20211001 200503

चंद्र शेखर जायसवाल लैलूंगा से :

IMG 20211001 WA0043

लैलूंगा 30 सितंबर को पढ़ना लिखना अभियान के तहत महापरीक्षा अभियान का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर पी आदित्य साक्षर भारत के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री डी के वर्मा जी के कुशल मार्गदर्शन में किया गया। जिसमें लैलूंगा विकासखंड के परीक्षा केंद्र प्राथमिक शाला वार्ड नंबर 16 में एक अनोखा संयोग बना जिसमें पति शौकत मोमिन पत्नी हसीना मोमिन और बेटा रजब मोमिन एवम बहु मरियम मोमिन चारों ने एक छत के नीचे बैठकर परीक्षा दिया। राज्य शासन द्वारा चलाए जा रहे पढ़ना लिखना अभियान लैलूंगा विकासखंड के चुनिंदा17 ग्राम पंचायतों तथा नगर पंचायत लैलूंगा के वार्ड क्रमांक 1, 2, 3 में लक्ष्य महिला 813 पुरुष 282 योग 1095 निर्धारित किया गया था तथा दिनांक 30/9 /21 को महापरीक्षा अभियान में लक्ष्य प्राप्ति महिला 606 पुरुष 245 योग 899  रहा । जिसमें  वार्ड क्रमांक 3 में निवासरत असाक्षर तथा गरीब परिवार जो मजदूरी कर अपना जीवन यापन करती है को वालंटियर पूजा डहरिया द्वारा शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया गया , उनके पढ़ना लिखना केंद्र में आकर पूरा परिवार साक्षर बनने की शुरुआत की , आज पढ़ना लिखना सीख कर तथा दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले गणितीय कौशल सीखकर बहुत खुश हैं तथा उन्होंने अपने आने वाली पीढ़ी को बचपन से ही शिक्षा देकर शिक्षित करने का वादा किया उन्होंने वालंटियर तथा पढ़ना लिखना अभियान में संलग्न विकास खंड शिक्षा अधिकारी जी.आर जाटवर सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी एस.एस राजपूत योजना के मास्टर ट्रेनर सत्यप्रकाश बेहरा कार्यक्रम संयोजक दीपक सिदार योजना के प्रभारी फत्तेचंद पटेल अनुज लकड़ा , नीलिमा तिर्की के साथ शासन की योजना को धन्यवाद किया।


Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment