डेस्क खबर खुलेआम
ग्रामीणों को रोजगार देने सरकार द्वारा रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्राम पंचायत में सड़क डभरी समतलीकरण जैसे अनेकों कार्य कराय जाते है ताकि एक तरफ जहां ग्रामीणों को रोजगार मिल सके वहीं गांव का विकास भी हो किंतु कई ग्राम पंचायत में सरपंच सचिव के साथ ही रोजगार सहायक का भ्रष्टाचार इस कदर व्याप्त है की कई बार मुर्दों को निर्माण कार्यों में रोजगार कराया जाता है वहीं अपनी जेब भरने फर्जी हाजिरी तक चढ़ा दिया जाता है ऐसे में फर्जी हाजिरी चढ़ाने का विरोध करना एक ग्रामीण को इतना महंगा पड़ गया की उसकी जमकर पिटाई है और मामला पुलिस तक पहुंच गया जिसमे मारपीट करने वाले तीन लोगो पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आपको बता दे उक्त वाक्या रैरुमा चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत धौराभाठा का है जहां रिपोर्तकर्ता जयकुमार राठिया पिता विदुर राठिया उम्र 30 वर्ष ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया की धौराभाठा गांव में मनरेगा के तहत सड़क निर्माण का कार्य रोजगार सहायक मरसेला लकड़ा के द्वारा कराया जा रहा है।वहीं इस निर्माण कार्य में रोशन लाल,जीतेश राठिया और राहुल उर्फ पिंटू हाजिरी भरने का कार्य करते है। ऐसे में जयकुमार को पता चला की रोशन लाल मनरेगा के इस कार्य में अपने मुहल्ले के लोगो का फर्जी हाजिरी चढ़ा रहा है।जिसका विरोध करने पर रोशनलाल अपने साथियों के साथ 7 जून को रात्रि लगभग 10 बजे प्रार्थी के घर पहुंचकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर जयकुमार को हाथ मुक्के और डंडे से मारपीट करने लगा वहीं किसी तरह बीच बचाव के बाद जयकुमार नजदीकी पुलिस चौकी रैरुमा पहुंचा और अपनी आपबीती सुनाया जिसके बाद रैरुमा पुलिस ने रोशन लाल एवं अन्य , जितेश राठिया , राहुल के खिलाफ आईपीसी की धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है