पत्थलगांव – जब पानी की समस्या से जूझ रहे वार्डवासी तो वहीं वार्ड के पार्षद ने बोर खोदवाने मांग लिया पैसा,दरहसल पत्थलगांव नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 14 के भाजपा पार्षद आनंद गुप्ता के पास जब वार्डवासियों ने पानी की समस्या को लेकर गुहार लगाई तब भाजपा के जुझारू पार्षद आनंद गुप्ता ने नगरवासियों के ही मुंह पर उनसे मोटे रकम की बात कर दी भाजपा पार्षद आनंद गुप्ता का कहना है की मैं वार्ड क्रमांक 14 का पार्षद हुं मेरे फंड में जो भी बोर या बोरिंग आया था उसे मैंने अपने हिसाब से अपने मर्जी से खोदवा लिया और अब यदि तुम्हें पानी की समस्या को दूर करना है तो मुझे पैसे दो तब मैं नगर पंचायत में बात करूंगा । गौरतलब है की यदि वार्ड में कोई भी समस्या होती है तो जनता अपनी समस्याओं के निवारण के लिए वार्ड के जननेता के पास अपनी समस्या लेकर पहुंचते है पर यहां तो जान नेता ही अपनी दबंगाई दिखाते हुए जब वार्डवासियों से ही पैसे की मांग कर दे तो आखिर प्यासी जनता किसके पास अपनी गुहार । दरहसल वार्ड क्रमांक 14 में पानी की समस्या बीते 40 सालों से है जैसे ही गर्मी का आसार आना चालू हो जाता है जल स्तर नीचे गिर जाता है जिसे लेकर वार्डवासियों को पानी को लेकर काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है एक ओर जहां जिले के कलेक्टर डॉ.रवि मित्तल ने घटते जल स्तर की समस्या को देखते हुए पूरे जिले भर में नदी व तालाबों को बांधने के निर्देश दिए हैं वहीं पानी के लिए बोर खोदवाने भाजपा पार्षद का यूं वार्डवासियों से पैसों का मांग करना कहां तक सोभित होता है ।। तो देखना ये होगा की अब इस मामले को लेकर शासन प्रशासन क्या कदम उठाता है क्या 14 नंबर वार्ड में वार्डवासियों को पानी मिल पाएगा या दबंग पार्षद आनंद गुप्ता की मनमानी के आगे सासन प्रशासन नथ मस्तक हो जाएगी।।।
पत्थलगांव से अजीत गुप्ता की रिपोर्ट