ब्रेकिंग : शादी का झाँसा देकर दैहिक शोषण करने वाले को अमित की टीम ने महज 20 घंटो के अंदर सलाखों के पीछे भेजा !!

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
AVvXsEhyYIjI4DzvDd rkhI625nwVrzqzhWpJtIZxbGVkUGLA93P YmuF fCMUemidyIX7JCCIfSCCndqzeRj8R4x B7GYp6wcxpK 32QfkyswFOI36n72l4ztabvX8vhMZ1XTO4Rbc2LFYo9 f1V5Swjg9V1Q85ZV7Re2fU ip8Ct8F0vVkxwMYCK7WphBBIQ=w400 h355

नवापारा टेंडा निवासी 19 वर्षीय पीड़िता की थाना घरघोड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि माह अगस्त 2021 में अमरजीत सोनी नि. टेण्डा नावापारा के साथ जान पहचान हुआ था जो शादी करूंगा पत्नी बनाकर रखूंगा कहकर पीडिता को अपने साथ रायगढ़, गोर्रा, भगवानपुर बाद घरघोड़ा सिंचाई कॉलोनी में किराये के मकान में रखकर शादी करने का झांसा देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाता रहा था , दिनांक 25.09.2021 को आरोपी अपने माता पिता के आने पर पीडिता को छोड कर चला गया तथा शादी करने से इंकार कर दिया। पीडिता की रिपोर्ट पर अमरजीत सोनी के विरूद्ध तत्काल थाना घरघोड़ा में अपराध क्र. 334/2021 धारा 376 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर अभिषेक मीणा पुलिस अधीक्षक रायगढ़, दीपक मिश्रा एस.डी.ओ.पी. धरमजयगढ़ के दिषा निर्देषानुसार तथा महिला संबंधी अपराध की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी अमित सिंह के मार्गदर्शन में आरोपी अमरजीत सोनी पिता गजाधर सोनी नि. नावापारा टेण्डा थाना घरघोड़ा को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घर पर दबिश देकर घर से गिरफ्तार कर आरोपी को महज 20 घंटे के भीतर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

AVvXsEhWcyIPYpUKeZWr9UZfjuuUpytQl7v00xsJn PF0bM6ZQg7shLJQ5SxD 8k9vmvfIE8b8vTsN9QLA9gPudVZiGl1hZMQGImvddD9aY sLJElsGM8cAK1rA7SnuLK9gFm2yB9bzeecSKCUalDCrgPRBMUBNCC5AXd7PE NZKFKUAIrdtVf2HZa0bRvLELw=w400 h266


कार्यवाही में एसआई एडमोंड खेस , एएसआई चंदन नेताम , प्रा आर सी एम कुर्रे, म.आर. सीमा लकड़ा , आर. खगेश्वर नेताम , आर. उमाशंकर भगत शामिल रहे ।


Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment