ब्रेकिंग रायगढ़ : ससुराल में जली युवती की देर रात इलाज के दौरान मौत… !!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
AVvXsEgDbv rpyCbQNsyL0LyFm4jYzYF Bvv7KBRuX 0J HrpefW1Jmh01bKv7SKyu CvLKfSP8NyWSTEfAkIKAnj1g0ue9wwdeJcM2LZCVloJLjydDSK3Z1crZnWceY5 314UUAa6MdPW bmrDSZNAEeHPPUQZXZv9xXIe7jt2uAhTYkg7VFki5KkTtyWviTA=w190 h400

पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों सरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमेरी में ब्याही गई सेमलिया ( उड़ीसा) की रहने वाली नवविवाहिता गर्भवती युवती की इलाज के दौरान बीती रात दर्दनाक मौत हो गई। घर वालो ने बताया कि डॉक्टरों ने दो दिन ही पूर्व ही उसके गर्भ में पल रहे मृत बच्चे को शरीर से बाहर निकाला गया था। परन्तु डॉक्टरों के लाख प्रयास के बावजूद लगभग 75 प्रतिशत जल चुकी युवती को बचाया नही जा सका। 

युवती के परिजन ससुराल वालों पर जला कर मारने का आरोप लगा रहे है। थोड़ी देर बाद पोस्टमार्टम के लिए जिंदल अस्पताल प्रबन्धन युवती का शव परिजनों को सौंपेगा। 

वही सेमलिया गांव से युवती का शव लेने आये परिजन युवती की मौत की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक से मिलने की बात कह रहे है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment