ब्रेकिंग – धौंराभांठा एवं शारदा मंदिर के बीच हुआ दर्दनाक सड़क हादसा एक युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20220927 131317

अमरदीप चौहान तमनार की रिपोर्ट

जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम धौंराभांठा से शारदा मंदीर के बीच सड़क में आज सुबह के लगभग 11बजे एक दर्दनाक दुर्घटना हुई है।दुर्घटना मे एक युवक की ऑन द स्पॉट मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक तमनार ब्लॉक के ग्राम कोंड़केल का निवासी अनिल यादव पिता रामलाल यादव उम्र 18वर्ष बताया जा रहा है एवं उसके साथ अघन चौहान व नरेश यादव अपने घर से जरूरी कार्य हेतु धौंराभांठा आ रहे थे तभी धौंराभांठा की ओर से ट्रेलर वाहन ओभर लोड कोयला भर तेज गति से आ कर स्कूटी में सवार युवकों को रौंदते हुए फरार हो गया । जिससे दुघर्टना स्थल पर ही अनिल यादव की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दुघर्टना में नरेश यादव का दाहिना हांंथ टूट गया है और अघन चौहान पूरी तरह से जख्मी हो गया है जिसे तत्काल तमनार स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। 

दुघर्टना की जानकारी तुरंत तमनार थाना प्रभारी को दिया गया जिससे थाना प्रभारी ने अपने स्टाफ के साथ घटना स्थल पहुंच कर घटना को संज्ञान में लेते हुए आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।


Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment