पत्थलगांव के शराब भट्ठी रोड में एक तेज रफ्तार अल्टो अनकंट्रोल होकर एक पेड़ से बुरी तरह टकरा गई। इस दुर्घटना में अल्टो कार कई टुकड़ों में विभक्त हो गया जबकि अल्टो में सवार एक युवक की मौत हो गई है वहीं दो लोग जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं।तीनो की हालत सीरियस बताई जा रही है।तीनो को आनन फानन में सरकारी अस्पताल पत्थलगांव लाया गया है
थाना प्रभारी पत्थलगांव भास्कर शर्मा ने बताया कि तीनो युवक पत्थलगांव के ही है। तीनो को अस्पताल ले जाया गया है।