विद्युत विभाग घरघोड़ा से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 09 मे हेलाल अहमद द्वारा घर के सामने लगे शासकीय बिजली खंभे को बिद्युत विभाग से बिना किसी अनुमति के जानबूझकर चारों ओर से खोद कर हटाने व झुकाने को लेकर शासकीय संपत्ति को हानि पहुंचाना पाया गया !! विभाग को इसकी जानकारी प्राप्त होते ही बिजली विभाग घरघोड़ा ने सख्त रुख अपनाया है !
विद्युत विभाग ने आज थाना प्रभारी घरघोड़ा को पत्र के माध्यम से हेलाल अहमद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने प्रतिलिपि दिया गया है !! घरघोड़ा थाना प्रभारी से मिली जानकारी अनुसार विद्युत विभाग के बयान के आधार पर FIR दर्ज की जाएगी ! अब इसमें देखने वाली बात होगी घरघोड़ा पुलिस हेलाल कबाड़ी पर किन धाराओं में कार्यवाही करती है