

धरमजयगढ़ में दो कांग्रेसी पार्षदों के द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव आखिरकार आज पारित हो गया है। बता दे की कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष तरुणा श्याम साहू के खिलाफ भाजपा द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आज सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसमे धरमजयगढ़ एसडीएम डिगेश पटेल पीठाशीन अधिकारी रहे, वहीं मतदान के दौरान भाजपा को 11 मत हासिल हुए, जबकि कांग्रेस को महज 4 मत हासिल हुए। ऐसे में भाजपा द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया। भाजपा के पार्षदों सहित पार्टी की पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल देखने को मिला , विदित हो की इसके पूर्व भी भाजपा के पार्षदों द्वारा एक वर्ष पूर्व अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था किंतु उस समय अध्यक्ष तरुणा श्याम साहू अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब हो गई थी।



