बुलेरो में 110 किलो मादक पदार्थ की परिवहन करते 2 आरोपी गिरफ्तार , एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को भेजा रिमांड पर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Screenshot 2023 04 06 10 14 03 98 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7 1

जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ पुलिस अधीक्षक के दिशानिर्देश पर एएसपी के मार्गदर्शन में सभी थानो के साथ सरहदी राज्य उड़ीसा बॉर्डर पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए है । उच्च अधिकारियों के निर्देश पर डोंगरीपाली थाना द्वारा लगातार वाहन चेकिंग किया जा रहा है थाना डोंगरीपाली पुलिस द्वारा दिनांक 05 अप्रैल 23 को मुखबीर पर सोहेला उड़ीसा से बरमकेला मार्ग में डोंगरीपाली गैस गोदाम पास घेराबंदी कर एक सफेद रंग का महिन्द्र बोलेरो वाहन कमांक MP 04 TA 1933 में दो व्यक्ति आरोपी अजय कुमार सिंह पिता स्व० राजदेव सिंह उम्र 38 वर्ष साकिन -गणेश चौक के सामने, थाना केंट सदर बाजार जिला जबलपुर (म०प्र०) ,आनिध्य चंसोरिया पिता अनिल चंसोरिया उम्र 27 वर्ष साकिन -गणेश चौक के सामने, थाना केंट सदर बाजार जिला जबलपुर( म०प्र०) को उड़ीसा से मध्य प्रदेश अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर परिवहन करते पकड़ा गया। डोंगरीपाली पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ NDPS ACT के तहत विधिवत कार्यवाही करते आरोपियों के संयुक्त कब्जे से 110 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद कर जप्त किया गया है। थाना डोंगरीपाली में आरोपियों के खिलाफ धारा 20 ‘B’ NDPS ACT के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन पर एसआई बेक एएसआई मानिकपुरी आर किरण यादव, आर मोतीलाल आर चक्रधर सिदार का विशेष योगदान रहा।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment