घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कया में शराबी महिला की घर मे शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । कया के आम बगीचा के पास घर मे मृतक महिला तीजो बाई किस्पोट्टा उम्र लगभग 50 वर्ष के शव मिलने पर ग्रामीणों ने सूचना घरघोड़ा थाना में दी गई जिस पर पुलिस मौके पर पहुँच कर शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए घरघोडा हॉस्पिटल भेजा गया । महिला की शव मिलने के बाद से मृतक का पति मौके से फरार होने के कारण पुलिस महिला की हत्या की आशंका ब्यक्त करते हुए एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में एसआई एडमोंड खेस , एएसआई विल्फ्रेड मसीह , एएसआई राजेश मिश्रा की टीम जाँच में जुट गई है और पति की तलाश जारी है ।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।